घीना में 75 छात्राओं को साइकिल वितरित
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घीना में निःशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अन्तर्गत सत्र 2020-21 एव 2021-22 में कक्षा नवमी में अध्ययनरत छात्र – छात्राओं को सरपंच ग्राम पंचायत घीना श्रीमती बिन्दु तारम विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष नरेन्द्र निषाद समाज सेवी एवं पूर्व अध्यक्ष डालचंद जैन प्रबंधन समिति के समस्त सदस्यों, पालकों गणमान्य नागरिकों , शिक्षकों व छात्राओं की उपस्थिति में 75 छात्राओ को निःशुल्क सायकल वितरण किया गया। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्या एम. एल. ठाकुर ने दी।