स्कूल आने जाने में नहीं होगी परेशानी, 71 छात्राओं को मिली साइकिल

देवरीबंगला। शासन की सरस्वती निशुल्क साइकिल योजना के तहत नवमी कक्षा की 71 छात्राओं को साइकिल प्रदान की गई शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल देवरीबंगला के प्राचार्य आई एल खोबरागड़े ने बताया कि वर्ष 2020 – 21 व 2021 – 22 मे नवमी कक्षा में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को साइकिल प्राप्त हुई है। जिसका वितरण किया गया। साइकिल वितरण कार्यक्रम के अतिथि पूर्व सरपंच व जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा ने बताया कि प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने नवमी कक्षा में पढ़ने वाली बालिकाओं को निशुल्क साइकिल प्रदान कर रही है। प्रदेश में स्वास्थ्य शिक्षा पेयजल व ग्रामीण विकास में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष दुर्गा ठाकुर ने कहा कि नवरात्रि पर्व पर सरकार ने बालिकाओं का सम्मान किया है। अब वे आसानी से उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगी। साइकिल वितरण कार्यक्रम में सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष राधेश्याम देवांगन, विधायक प्रतिनिधि बरसनलाल निषाद, घमस साहू, अश्वनी सिन्हा, ढालसिंह ठाकुर सहित विद्यालय के स्टॉप व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page