सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत का मामला संसदीय सचिव कुंवर निषाद ने परिवार को दी 20000 की सहायता राशि, दुर्ग जिला प्रशासन ने 50000 का दिया चेक

बालोद/ अंडा। दुर्ग ब्लॉक के ग्राम अंडा में बीते दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में ग्राम डौकीडीह निवासी पति पत्नी की मौत
के मामले में लगातार शासन तथा प्रशासन की ओर से मृतक परिवारों को सांत्वना तथा आर्थिक सहायता देने का कार्य जारी है। गुरुवार को गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद तथा जिला अध्यक्ष सोना देवी ,जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस पुकेश चंद्राकर ,सरपँच मोहन चंद्रकार ,कोमल चंद्रकार,तहसीलदार योगेंद्र वर्माद्वारा पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि देकर सांत्वना दी गई। जानकारी के अनुसार दिनांक 31 मार्च को ग्राम डौकीडीह जिला बालोद निवासी मृतक नोहर लाल साहू पिता अक्तु राम साहू उम्र 29 वर्ष, मृतक दामिनी साहू पति नोहर लाल साहू उम्र 24 वर्ष ग्राम डौकीडीह से ग्राम कोनारी अपने ससुराल जा रहे थे। इसी दौरण ग्राम रिसामा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे एक कंटेनर ने सुपर एक्सल को जोरदार टक्कर मार दी।

जिसमें पति-पत्नी दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई थी।मृतक के दो छोटे छोटे बच्चे भी है। जिसके चलते मृतकों के परिवार में अभी तक मातम पसरा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में बेटा और बहू की मौत हो गई। ऐसे में शासन प्रशासन द्वारा लगातार पीड़ित परिवारों को मुआवजा देकर सांत्वना दी जा रही है। संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद ने मृतक परिवारों को 20 हज़ार की सहायता राशि प्रदान किया। दुर्घटना के दिन किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुर्ग पुकेश द्वारा 20 हज़ार की नगद राशि दी गई थी। वहीं दुर्ग जिला प्रशासन द्वारा 50 हज़ार की चेक देकर परिवार को सहायता राशि प्रदान की गई। इस दौरान संसदीय सचिव ने पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने की बात कही।

You cannot copy content of this page