खैरागढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन दौरा कर रही मंत्री अनिला भेड़िया

खैरागढ़। केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेंडिया 6 अप्रैल को खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती यशोदा वर्मा को विजयी बनाने के लिए खैरागढ़ विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में सघन दौरा कर प्रचार प्रसार कर कांग्रेस पार्टी के वोट मांगा। पंजा छाप में बटन दबाकर कांग्रेस प्रत्याशी को प्रचंड मतों से विजयी बनाने की अपील की। मंत्री अनिला भेंडिया ने ग्राम जीराटोला, जंगलपुर, चुचरूंगपुर,गर्रा और ठाकुरटोला में सघन दौरा कर ग्रामवासियों से जनसंपर्क किया व ग्राम के महिलाओं पुरुषों के साथ बैठक कर कांग्रेस को जिताने की अपील की।

छत्तीसगढ़ सरकार के जनकल्याण कारी नीतियों को बताया। विकास कार्यों के नाम से कांग्रेस के लिए वोट मांगा और कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ कांग्रेस पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि गण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page