एक्सक्लूसिव- जादू टोने के शक में बेटे ने बाप पर चला दी कुल्हाड़ी,मौत, बालोद जिले के इस गांव की है घटना, पढ़िए पूरी जानकारी

बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम सांगली में एक बेटे ने अपने बाप पर कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। बाप जिंदगी और मौत के बीच अंतिम सांसे ले रहा था। जिनका इलाज जिला अस्पताल धमतरी में जारी था। घटना सुबह की बताई जा रही है। पुलिस ने देर शाम को आरोपी बेटे के खिलाफ प्राणघातक हमला करने पर धारा 307 सहित अन्य धाराओं के तहत केस फाइल किया है।

इधर शाम 5:30 बजे हो गई मौत

वही जिला अस्पताल धमतरी में इलाज के दौरान घायल पिता की मौत हो गई। इसकी पुष्टि पुलिस ने की। अब आरोपी पुत्र के खिलाफ धारा 302 के तहत भी मामला दर्ज होगा। पुलिस मामले का खुलासा बुधवार को कर सकती है। पूरा मामला गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी इलाके का है। जहां सांगली के रहने वाले आरोपी भगत केवट ने अपने पिता नरेश केवट पर कुल्हाड़ी से तीन बार गर्दन के पास वार कर दिया। जिससे उनके पिता की हालत गंभीर हो गई। जिन्हें ग्रामीणों ने 108 के जरिए जिला अस्पताल धमतरी में भर्ती करवाया था। तो वही घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की। पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ने अपने पिता पर जादू टोने के शक में हमला किया। आरोपी को शक था कि पिता के द्वारा जादू टोना किया जाता है। जिससे उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहना चाहती और वह मायके जाने की जिद करती है। घायल पिता ने 3 शादियां की है। आरोपी दूसरी पत्नी का बेटा है। आरोपी का कहना था कि उनकी पत्नी आए दिन उससे भी विवाद करती थी और उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। वह मायके जाने की जिद करती थी। उन्हें लगा कि इसके पीछे उनके पिता का हांथ हो सकता है तो वह अपनी पत्नी को साथ लेकर अपने पिता के पास गया और वाद विवाद शुरू हो गया। ताव में आकर फिर आरोपी पुत्र ने अपने पिता पर तीन बार कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शाम को इलाज के दौरान पिता की अस्पताल में मौत हो गई ।पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया व आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

बालोद जिले की बांकी खबर भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें

You cannot copy content of this page