दानीटोला में स्मार्ट मदर को पहनाया गया ताज, संकुल स्तरीय अंगना मा शिक्षा 2.0 कार्यक्रम का हुआ आगाज

बालोद।
संकुल स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण अंगना म शिक्षा 2.0 व मेला कार्यक्रम संकुल समन्वयक अनूप ठाकुर तथा बीआरजी श्रीमती मोना रावत के मार्गदर्शन में शासकीय प्राथमिक शाला दानीटोला में 29 मार्च को संपन्न हुआ । संस्था प्रभारी श्रीमती कमलेश्वरी ठाकुर ने बताया कि इसमें संकुल के 4 प्राथमिक शाला के सभी शिक्षक सम्मिलित हुए। बीआरजी श्रीमती मोना रावत ने बताया कि 5 से 8 वर्ष तक के बच्चे व उनकी माताओं को मेला में शामिल किया गया है तथा 9 काउंटर बना हुआ है, हर काउंटर में अलग-अलग प्रकार की गतिविधि है, तथा उनकी माताओं ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया एवं सहभागिता दिखाई।

कार्यक्रम के अंत में स्मार्ट मदर का चयन हुआ। श्रीमती सुरेखा चंदेल को स्मार्ट मदर का खिताब मिला तथा अंत में माताओं के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दिया गया। इस दौरान माताओं से लॉकडाउन के दौरान शिक्षा को लेकर हुई परेशानी व उनके द्वारा किए गए उपायों के बारे में भी उनसे अनुभव साझा किया गया। माताओं ने इस कार्यक्रम के जरिए बच्चों को और भी बेहतर ढंग से घरों में घरेलू सामान के जरिए पढ़ाने की बात कही।

You cannot copy content of this page