हादसा ऐसा कि पेड़ से जा लिपटा ट्रक, ड्राइवर बाल-बाल बचा
दादु सिन्हा,धमतरी। धमतरी जिले के भखारा क्षेत्र में आने वाले गुजरा के पास बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार धमतरी की ओर से ट्रक कच्चा लोहा भर कर भखारा होते हुए जा रही थी। वहीं गुजरा के पास ट्रक पेड़ से टकरा गई। जिसमे ट्रक ने खेत के पास खड़े मोपेड को ठोकर मारते हुए पेड़ में टकरा गई। गौर करने वाली बात यह है कि जिस वक्त ट्रक ने मोपेड को ठोकर मारी उस वक्त मोपेड के पास कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। लेकिन ट्रक जैसे ही पेड़ से टकराई तो ट्रक का सामने वाला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। लेकिन शुक्र की बात यह कि ड्राइवर को मामूली चोंट आई। जिनको प्राथमिक उपचार के लिए उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।