November 21, 2024

परसदा पंचायत सचिव ने जुंगेरा में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई दिनों से पंचायत भी नहीं जा रहा था, मानसिक स्थिति थी खराब

बालोद। बालोद ब्लॉक के ग्राम पंचायत परसदा ज में पदस्थ सचिव होमलाल देवदास ने ग्राम जुंगेरा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना का कारण फिलहाल तो अज्ञात है। लेकिन परिजनों सहित ग्रामीणों के जरिए कई बातें सामने आई। जो पुलिस जांच का विषय भी है। बताया जाता है कि मूल रूप से ग्राम कोहंगाटोला के रहने वाले होम लाल देवदास परसदा में सचिव के पद पर पदस्थ थे। लेकिन कई दिनों से पंचायत में काम पर भी नहीं जा रहे थे। ड्यूटी से अक्सर गायब रहते थे। इस वजह से पंचायत का कामकाज भी प्रभावित हो रहा था।

तो वही अक्सर लोग उन्हें शराब के नशे में ही पाते थे। चर्चा यह भी है कि उनकी मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं थी। जिसके चलते परिजनों द्वारा धमतरी में इलाज भी करवा रहे थे। वही लगातार उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गई थी। जिसके चलते वे घर से भी बिना बताए पैदल ही निकल जाते थे। बुधवार को सुबह उन्होंने गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर जुंगेरा में जाकर मुक्तिधाम के पास ही पेड़ पर गमछे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब लोगों को इसकी खबर मिली तो लोग स्तब्ध रह गए। किसी ने सोचा नहीं था कि वे ऐसा कदम उठा लेंगे। इधर ग्राम पंचायत परसदा के सरपंच द्रोपति बाई ने बताया कि वे कई दिनों से पंचायत भी नहीं आ रहे थे। कामकाज प्रभावित हो रहा था। इसलिए हमने जनपद में इसकी सूचना भी दी थी व कार्य प्रभावित को देखते हुए उनकी जगह दूसरे सचिव को यहां पदस्थ करने की मांग भी की गई थी। इधर घर में अब सचिव की पत्नी और बच्चे ही हैं। उनके पिता का भी कुछ माह पहले निधन हो गया है। जनपद के अफसरों ने बताया कि पंचायत में ड्यूटी पर ना जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी। उन्हें सूचना भी भिजवाया गया था कि वे काम को लेकर गंभीर रहे। लेकिन अचानक खबर मिली कि उसने आत्महत्या कर ली है।

ये भी पढ़े हेडिंग पर क्लिक करें

1 thought on “परसदा पंचायत सचिव ने जुंगेरा में फांसी लगाकर की आत्महत्या, कई दिनों से पंचायत भी नहीं जा रहा था, मानसिक स्थिति थी खराब

Comments are closed.

You cannot copy content of this page