जिले में ऐसा एफआईआर पहली बार- कुत्ते ने बच्ची को काटा,मालिक के खिलाफ केस दर्ज
बालोद/अर्जुन्दा- अगर आपको भी किसीके पालतू कुत्ते ने कांटा तो आप भी थाने जा सकते हैं. कुत्ते के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करवा सकते हैं. ऐसा ही एक मामला अर्जुन्दा थाने में दर्ज हुआ है. जहां एक पड़ोसी ने अपने पड़ोसी के कुत्ते द्वारा बच्ची को कांटने पर धारा 289 के तहत एफआईआर करवाया है. शिकायत करने वाले संतोष कुमार सिन्हा निवासी ग्राम गब्दी ने बताया 2.01.2022 के शाम 05.15 बजे करीबन अपने घर पर था तभी बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के बाहर निकलकर भाठापारा चौंक के पास गया तो देखा कि मेरे पडोसी रोहित कुमार साहु का पालतु कुत्ता मेरी भतीजी कु0 चांदनी के उपर हमला कर दाहिने जांघ के पास को कांट दिया. जिसे मैं छुडाने गया तब कुत्ते को डण्डे से मारकर भगाया हूं। भतीजी कु0 चांदनी के जांघ के पास रोहित कुमार के पालतु कुत्ते के कांटने का निशान दिख रहा है। घटना को ग्राम गब्दी के ढालसिंह साहु व मिथलेश ठाकुर देखे सुने है व मेरे साथ कुत्ते को भगाने में सहयोग किये ।