बालोद ब्रेकिंग: गन्ने से भरी ट्रैक्टर और स्कार्पियो में हुई टक्कर, परखच्चे उड़े, रफ्तार का कहर जारी, कार में लिखा है “छत्तीसगढ़ शासन” जानिए माजरा?

बालोद। बालोद से डौंडी लोहारा मार्ग पर ग्राम तरौद के पेट्रोल पंप के पास गुरुवार की रात करीब 10:00 बजे गन्ने से भरी एक ट्रैक्टर और स्कॉर्पियो कार में टक्कर हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद यातायात पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्टॉपर लगाकर व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया गया। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर ग्राम बुल्लूटोला थाना लोहारा की बताई जा रही है। जिसमें गन्ना भरकर करकाभाट कारखाना जा रहा था ।तो वही बालोद की ओर से एक स्कॉर्पियो का चालक अपने ग्राम तरौद की ओर जा रहा था। ट्रैक्टर अपने साइड में था। इस बीच सामने से आ रही कार ने ट्रैक्टर के टायर को जोरदार टक्कर मारी। जिससे खुद कार सड़क पर घूमते हुए वापस बालोद की ओर मुंह करके खड़ी हो गई। इस बीच कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रैक्टर भी क्षतिग्रस्त हुआ है। कार चालक को चोट आई है। जिसे बालोद के उनके साथियों ने घटना की जानकारी मिलने के बाद तत्काल जाकर अस्पताल पहुंचाया। दुर्घटनाग्रस्त कार में छत्तीसगढ़ शासन लिखा हुआ था। जिस बारे में हमने पता था कि तो ज्ञात हुआ कि यह कार हेमलता सिन्हा के नाम से रजिस्टर्ड है। जिनकी उक्त कार कृषि विभाग के तहत अधिग्रहित थी। जिनका 3 साल का वक्त खत्म हो चुका था और हाल ही में विभाग से गाड़ी का अधिग्रहण समाप्त भी हुआ था। लेकिन उक्त कार मालिक के द्वारा अभी तक छत्तीसगढ़ शासन का स्टीकर नहीं हटवाया गया था। कार मलिक बालोद का रहने वाला बताया जा रहा। जानकारी के अनुसार इस कर को चलाने वाले दो ड्राइवर हैं। कार मालिक एक ड्राइवर के साथ रायपुर गए हुए थे। वहां से आने के बाद तरौद का दूसरा ड्राइवर घर जाने के लिए कार मांगा और घर की ओर निकला था। घर पहुंचने से पहले पेट्रोल पंप के पास ही हादसा हो गया।

बालोद जिले की ये खबरें भी देखिए एक क्लिक पर

You cannot copy content of this page