30 दिसंबर को बालोद में अक्षत भव्य कलश शोभायात्रा, होगी फूलों की वर्षा

बालोद। शनिवार 30 दिसंबर को जिला मुख्यालय बालोद में अक्षत भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। जिसके तहत् रथ में आकर्षक झांकी व राम सीता लक्ष्मण की प्रतिमूर्ति व महिलाओं की कलश शोभायात्रा बाजे गाजे के साथ दोपहर 12 बजे गंगासागर स्थित शीतला माता मंदिर से प्रारंभ होगी। कलश शोभायात्रा में जिले भर की महिलाएं रामायण मंडली शामिल होगी। इस आयोजन की सफलता के लिए विगत दिनों विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, मातृ शक्ति व दूर्गावाहिनी के साथ ही हिन्दू संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें शोभायात्रा में शामिल होने वाली महिलाओं एवं पुरूषों को भगवा व पीले कलर के परिधान में शामिल होने की अपील की गई है। वहीं नगरवासियों से कलश शोभायात्रा के दौरान पुष्प वर्षा व आरती किए जाने का आव्हान किया गया। नगर के हिन्दू संगठनों द्वारा फल वितरण व चौक चौराहों पर स्वागत् एवं अक्षत कलश की पूजा अर्चना की जाएगी। नगर को तोरण पताका से भव्यता के साथ सजाने का कार्य प्रारंभ हो गया है। 22 जनवरी को अयोध्या नगर में बने नए राममंदिर में प्रभु श्री रामजी गर्भगृह में विराजमान होंगे। इस पल को ऐतिहासिक बनाने के लिए बालोद जिला में तैयारी आयोजन को लेकर रामजन्मभूमि तीर्थ घर घर संपर्क आयोजन के जिला संयोजक हेमंत गजेंद्र व जिला सह संयोजक बलराम गुप्ता लगातार प्रखंडों में दौरा कर बैठक ले रहे। वहीं कार्यक्रम को अंतिम रूप दे रहे हैं। इसी क्रम में बालोद जिला के 5 प्रखंड व 2 नगर केंद्रों को अक्षत कलश का वितरण कर दिया गया है। वहीं अयोध्या नगर से प्रभु श्रीरामजी का फोटो व आमंत्रण भी जिला को प्राप्त हो गया है। जिसका वितरण प्रारंभ हो गया है। जिले में आयोजन के जिला सह संयोजक बलराम गुप्ता ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के पूर्व पूरे जिले में हिन्दू धर्म समाज मे बहुत उमंग व्याप्त है। महिला बहने व समस्त हिन्दू धर्मसेवक बहुत ही उत्साहित है। अक्षत कलश वितरण के बाद जिस प्रकार से नगर व गांवों में दर्शन व स्वागत हो रहा है। वो अभूतपूर्व है। विश्व हिन्दू परिषद के जिला मंत्री राज सोनी ने बताया कि शोभायात्रा शीतला मंदिर से प्रारंभ होकर राजहरा तिराहा, घड़ी चौक, पुराना बस स्टैण्ड, सदर मार्ग, मधुचौक, जयस्तंभ चौक होते शीतला मंदिर में समाप्त होगा। बैठक में मुरारीलाल, देवेन्द्र साहू, संजय शर्मा, कमलेश सोनी, कमल बजाज, हरीश दहिया, धीरज चोपड़ा, दीपक देवांगन, नरेन्द्र सोनवानी, श्वेता राजपूत, प्रीति देशमुख, रोहणी साहू, पदमिनी साहू, कादाम्बिनी यादव, पूजा जैन, सुमन साहू, अर्चना ताम्रकार, लक्ष्मी साहू, चित्रा पाठक, प्रेम निषाद, ईशा साहू, पल्लवी साहू, अजय यादव, उमेश सेना, ममता यदु, मंजू श्रीवास आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page