कांग्रेस का 139 वा स्थापना दिवस मनाया गया

बालोद। कांग्रेस जिला मुख्यालय बालोद के राजीव भवन में कांग्रेस ने अपना 139 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया । इस अवसर पर पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चन्द्रेश हिरवानी ने कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए महात्मा गांधी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर कांग्रेस का झंडा फहराया। पूर्व विधायक ने कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर सभी कांग्रेसजनों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कहा कि हमारे लिए आज का दिन बहुत ही गर्व और गौरव का दिवस है। कांग्रेस पार्टी की स्थापना को लंबा सफर तय करते-करते 139 वर्ष हो गए। 139 साल का त्याग, बलिदान, कुर्बानी का शानदार इतिहास स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष रामजी भाई पटेल , शहर अध्यक्ष अनिल यादव, विधानसभा युवा अध्यक्ष संदीप साहू , हसीना बेगम , चिदाकाश आर्य ,दाऊद खान , रोहित सागर , दिनेश्वर साहू कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page