November 21, 2024

वन स्टेशन वन उत्पाद के तहत बालोद रेलवे स्टेशन में लगा स्टॉल

बालोद। बालोद रेलवे स्टेशन में तांदूला एफपीओ की महिला सदस्य द्वारा एफपीओ की सहयोग से एक स्टेशन एक उत्पाद के काउंटर की शुरुआत विगत दिनों की गई। जिसमें एफपीओ महिला सदस्य द्वारा बनाए गए उत्पाद और एफपीओ से तैयार उत्पाद की बिक्री शुरू की गई है। इस एफपीओ से जुड़े चित्ररेखा साहू ने बताया कि इस स्टॉल में लोगों को स्वदेशी पद्धति से हस्त निर्मित आचार ,बड़ी मसाले आदि उचित दामों पर मिलेंगे। भूपेंद्र साहू ने बताया केंद्र सरकार की वोकल फॉर लोकल नीति के तहत रेलवे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक स्टेशन एक उत्पाद योजना चला रहा है। बालोद में भी इस योजना का लाभ स्थानीय महिलाएं ले रही हैं। जिसके तहत रेलवे स्टेशनों पर उत्पादों की बिक्री के लिए स्टॉल स्थापित किये गए हैं। स्टॉल के माध्यम से रेलवे स्टेशन पर यात्री वहां के विशेष उत्पाद के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और उसे आसानी से खरीद सकेंगे। इससे स्थानीय रोज़गार बढ़ेगा और उत्पाद का प्रचार भी होगा।

You cannot copy content of this page