स्वयंसेवको ने अपने द्वारा किए कार्यों की छाप छोड़ने की अनोखी पहल रंग बिरंगे रंगों से अपने हाथों के निशान लगाकर समाज को दिया एकजुटता का संदेश
नशामुक्त समाज के लिए युवा थीम पर सात दिवसीय शिविर का समापन
अर्जन्दा:- नशामुक्त समाज के लिए युवा की थीम पर शहीद दुर्वासा निषाद शासकीय महाविद्यालय अर्जुन्दा के की एनएसएस इकाई का 7 दिवसीय शिविर संपन हुआ। युवाओं को अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने को प्रेरित किया गया।
साथ ही युवाओं के सामाजिक, सांस्कृतिक व बौद्धिक विकास के लिए अनेकों प्रशिक्षण हुए। छात्रों के नैतिक व चारित्रिक विकास पर भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
सात दिवसीय शिविर के समापन पर मुख्य अतिथि श्री हेमंत निषाद संरपच ग्राम पंचायत गुरेदा, अश्वनी कुमार साहू, सचिव ग्राम पंचायत गुरेदा, महेंद्र कुमार साहू , शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुरेदा के शाला विकास समिति के सदस्य, देवेन्द्र सिन्हा, सदस्य प्रथामिक शाला गुरेदा शाला विकास समिति के सदस्य, प्रकाश कुम्भकार, किशोर टंडन सहायक प्राध्यापक वनस्पति विज्ञान विभाग, एवं त्रिदेव सहायक प्राध्यापक वाणिज्य विभाग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उन्होंने स्वयंसेवकों के सेवाभावी कार्यों की सराहा की। एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ प्रदीप कुमार प्रजापति ने एनएसएस के सभी पहलुओं को सामने रखा। श्री हेमंत निषाद ने युवाओं को समाजहित की दिशा में काम करने प्रेरित किया।
सात दिवसीय विशेष शिविर को सफल बनाने में इनका रहा महत्वपूर्ण योगदान
मुख्य रूप से शिविर नायक यशवंत कुमार टंडन, उपशिविर नायक प्रणव तिवारी, मेस प्रभारी मोहित यादव, सांस्कृतिक प्रभारी अनुरोध सिन्हा, कार्यालय प्रभारी रेणुका कांशी,
अनुशासन प्रभारी सुदर्शन साहू, मीडिया प्रभारी वैभव देशमुख, तरुण कुमार कुंभकार, अमृत कुंभकार, राकेश कुमार, केशव राम निषाद, दुर्गेश निषाद, धनेश विश्वकर्मा, हेमशंकर, गजेन्द्र, दीपक,हेमा निषाद, पूजा कुभंकार, पार्वती ,याशु साहू,अन्य मौजूद रहे।