ट्रेलर ने साइकल चालक को रौंदा, मौके पर मौत

बालोद। अर्जुंदा में दाउपारा चौक में एक ट्रेलर ने साइकल चालक को टक्कर मार दी। जिससे मौके पर साइकल चालक की मौत हो गई। घटना मंगलवार की है।मृतक बनिहार नेताम पिता दशरथ नेताम उम्र 60 साल, निवासी डुडिया थाना अर्जुंदा, का रहने वाला है। घटना 12.09.2023 के 11.45 बजे दाऊपारा चौक के आगे अर्जुंदा के पास हुई। सामने तरफ से आ रही ट्रेलर ट्रक क्रमांक MH 40 CM 6438 के चालक द्वारा अपने वाहन को तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए मृतक बनिहार के सायकल को सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेंट कर दिया। संजीवनी 108 और पुलिस टीम जब तक पहुंची मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस जांच में आरोपी ट्रक क्रमांक MH 40 CM 6438 के चालक द्वारा तेज लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मृतक बनिहार नेताम की सायकल को सामने से ठोकर मारने से सिर में आई गंभीर चोट से मृत्यु होना पाये जाने से अपराध धारा 304ए भादवि का घटना घटित होना पाये जाने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये बड़ी खबर भी देखें

You cannot copy content of this page