पिकअप चालक का रास्ता रोककर लूटपाट, दो अज्ञात लुटेरे ले गए 73000 का 5 जी मोबाइल, नेशनल हाईवे पर हुई वारदात

गुरूर। रायपुर क्षेत्र के एक पिकअप चालक जितेंद्र कुमार देशलहरे से पुरूर थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे पर अज्ञात दो लुटेरों ने लूटपाट कर ली। उनसे 73000 रुपए का कीमती मोबाइल छीनकर भाग गए। पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है। जितेंद्र ने घटना के बारे में बताया कि मैं नया रायपुर सेक्टर 29 में किराये के मकान में निवास करता हू। ड्रायवरी का काम करता हू। मेरे पास स्वयं का महेन्द्रा बोलेरो पिकप क्रमांक सीजी 04 पी बी 0401 है। जिसमें मैं सामान भरकर किराये में लाने ले जाने ट्रांसपोटिंग का काम करता हूं। जो दिनांक 10 सितंबर की शाम करीबन 06.00 बजे मैं भिलाई से अपने पिकप वाहन में खादी मेला का सामान भरकर भिलाई से कांकेर गया था। जह कांकेर में सामान खाली कर रात्रि करीबन 11 बजे कांकेर से वापस अपने घर रायपुर जाने के लिए निकला था। रात्रि करीबन 01.30 बजे एन एच 30 मार्ग ग्राम चिटौद हनुमान मंदिर के पास पहुचा था कि एक व्यक्ति सामान्य कद काठी का जो सफेद छिटदार टी-शर्ट व लोवर पहना था जो मुझे मेरी गाडी को देखकर हाथ से रोकने का इशारा किया। तब मैं अपनी गाडी को किनारे कर खडा किया। एवं दुसरा व्यक्ति जो पतला दुबला जो नीले रंग का शर्ट एवं काले रंग का पेंट पहना था। रोड किनारे पुल के पास मोटर सायकल लेकर खडा था। उक्त दोनो व्यक्ति, अचानक मेरे पास आये व पहला व्यक्ति मेरे कालर को पकडकर, अपने हाथ में रखे चाकू को मुझे दिखाकर, डरा धमका कर, मुझे रूपये पैसे का मांग करने लगा, तथा दुसरा व्यक्ति मेरे जेब मे रखे मोबाईल SAMSUNG Galaxy S23 5G 8/256 GB कंपनी कीमती 73,299/रूपये जिसमें दो सिम लगा हुआ है,को लूट लिये व मोटर सायकल चालू कर दोनो व्यक्ति मोटर सायकल से पुरूर की ओर भागने लगे। जिसका मैं अपने पिकप वाहन से उक्त व्यक्तियो का पिछा किया। जिनको मैं पिछा कर, पकड नही पाया एवं उक्त मोटर सायकल का नम्बर भी नही देख पाया। उक्त दोनो व्यक्तियो का नाम, पता नही जानता हू लेकिन देखने से पहचान लूंगा। दोनो व्यक्ति हिन्दी, छत्तीसगढी भाषा बोल रहे थे।

You cannot copy content of this page