अरमरीकला आत्मानंद स्कूल में 3 लाख के सामानों की हुई चोरी
गुरुर। गुरुर ब्लॉक के सनौद थाना क्षेत्र के ग्राम अरमरीकला के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी/ हिंदी माध्यम स्कूल में अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर प्रिंटर सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है। जिनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए बताई गई है। व्याख्याता गिरधर साहू की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज का छानबीन शुरू कर दी है। गिरधर राम साहू व्याख्याता ने बताया 11 सितंबर को स्कूल का चपरासी शिवकुमार साहू फोन कर बताया कि स्कूल का चैनल गेट का ताला तथा कार्यालय एवं कक्षा 10 वीं का ताला टूटा है तथा कार्यालय में रखे प्रिंटर तथा कम्प्यूटर तथा 10 वीं कक्षा में रखे 01 नग एल0ई0डी0 स्मार्ट बोर्ड को कोई चोरी कर ले गये है। कोई अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 9 से 11 सितंबर के दरम्यानी रात्रि चोरी कर ले गया है।