जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने सभी को मताधिकार के प्रयोग के लिए किया प्रेरित: कलेक्टर श्री शर्मा
स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत गुण्डरदेही में निकाली गई विशाल रैली
पद्म श्री शमशाद बेगम, जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में महिला कमाण्डों एवं स्कूली विद्यार्थी हुए शामिल
बालोद।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि लोकतंत्र को सफल एवं परिपक्व बनाने हेतु देश के सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि हमारे महान देशभक्तों एवं अमर शहीदों के त्याग व बलिदानों के फलस्वरूप हमे स्वाधीनता मिली है। इस आजादी को अक्षुण्ण बनान रखने एवं हमारे देशभक्तों के परिकल्पना को साकार करने देश के प्रत्येक नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना आवश्यक है।
श्री शर्मा ने जिले के सभी मतदाताओं एवं आम नागरिकों को बालोद जिले में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु सभी मतदाताओं को अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
कलेक्टर श्री शर्मा आज पुराना हाई स्कूल मैदान गुण्डरदेही में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में अपना उद्गार व्यक्त कर रहे थे। उल्लेखनीय है कि आज विकासखण्ड मुख्यालय गुण्डरदेही में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत विशाल रैली का आयोजन किया गया।
इस रैली में पùश्री श्रीमती शमशाद बेगम, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, एसडीएम श्री मनोज मरकाम सहित अन्य अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में महिला कमाण्डों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के अलावा आम नागरिक उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर श्री शर्मा ने लोकतंत्र की सफलता के लिए मताधिकार के प्रयोग के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने जिले के सभी पारा, मोहल्ला एवं गलियों तथा मतदाताओं के घरों में जाकर उन्हें अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने को कहा। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को देश के लोकतंत्र में पूर्ण आस्था व्यक्त करते हुए बिना किसी भय एवं प्रलोभन के अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए वचन देने के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इस दौरान कलेक्टर, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एसडीएम एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारियों ने अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग करने का वचन देते हुए मैदान में स्थापित किए गए सफेद बोर्ड पर हस्ताक्षर भी किया। इस अवसर पर महिला कमाण्डों एवं स्कूली छात्र-छात्राओं ने ’बालोद जिला के यही अभियान-करबो मतदान, करबो मतदान’ जैसे नारे एवं सुमधुर गीत की प्रस्तुति देते हुए नगर में रैली निकाली गई। इस अवसर पर पुराना हाई स्कूल मैदान में महिला कमाण्डों एवं स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा मानव श्रृंखला का भी निर्माण किया गया।
जिले के विभिन्न स्थानों में किया गया मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुलदीप शर्मा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने हेतु जिले के विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत शासकीय घनश्याम सिंह गुप्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालोद, शासकीय कंगला मांझी महाविद्यालय डौण्डी, शासकीय महाविद्यालय गुरूर, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय गुरूर, प्रगति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौण्डीलोहारा, शासकीय महाविद्यालय खेरथा, मदनलाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला, शासकीय हाई स्कूल देवारभाट, शासकीय महाविद्यालय जेवरतला, माता कर्मा वाणिज्य, विज्ञान महाविद्यालय गुण्डरदेही, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवारभाट, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुरूर आदि विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के अलावा विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं आम नागरिकों ने रैली निकालकर नगर भ्रमण किया। इस अवसर पर एसडीएम बालोद श्रीमती शीतल बंसल, एसडीएम डौण्डी श्री सुरेश साहू, उप संचालक पंचायत श्री आकाश सोनी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारियों के अलावा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।