डोटोपार के ग्रामीणों और बच्चों की जिद: गणित और अंग्रेजी शिक्षक की मांग को लेकर की तालाबंदी

बालोद। गुरुर ब्लॉक के डोटोपार मिडिल स्कूल में शिक्षक की कमी को लेकर ग्रामीणों ने तालाबंदी करते हुए आंदोलन छेड़ दिया है। इस मामले में गुरुर बीईओ को ज्ञापन दिया गया साथ ही तालाबंदी कर चाबी भी उन्हे सौंप दी है। ग्रामीणों ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षक की व्यवस्था करने आवेदन दिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला डोटोपार,में शिक्षा सत्र 2023-24 में छात्रों की दर्ज संख्या 68 है और पदस्थ शिक्षक प्रधानपाठक सहित 3 है, जिसमें एक शिक्षक संकुल समन्वयक है।

दो शिक्षक गणित और अंग्रेजी की आवश्यकता है। अगर गणित का शिक्षक की व्यवस्था नही कर पाते हो तो श्री प्रभू राम मंडावी को संकुल समन्वयक से मुक्त कर मूल में शाला वापस किया जाए। छात्रहित एवं शैक्षिक गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए दो शिक्षक गणित एवं अंग्रेजी की अतिशीघ्र व्यवस्था करने की मांग की गई।

क्या कहते हैं बीईओ

गुरुर बीईओ ललित चंद्राकर का कहना है कि
ओपन काउंसिलिंग में शिक्षक निर्णय लेते हैं की उन्हें कहां जाना है। अब ग्रामीण विरोध कर रहें है तो सब संशोधन आदेश निरस्त करना पड़ेगा। शिक्षक की इच्छा पर निर्भर हैं कि वे कहां पढ़ाना चाहते हैं हम किसी पर दबाव नहीं बना सकते। डोटोपार के ग्रामीणों को डीईओ में आवेदन लगाने की सलाह दी गई। क्योंकि मामला अब हमारे अधीन से निकल चुका है। मंडावी को वापस बुलाया जा सकता है।

बच्चों ने बीईओ को सौंपी चाबी, बोले जब तक मंडावी सर नहीं आते नहीं जाएंगे पढ़ने

इस दौरान सिर्फ पालक और ग्रामीण ही नहीं बल्कि बच्चे भी आंदोलनरत नजर आए। लगभग 80 बच्चे तालाबंदी के बाद बीईओ कार्यालय पहुंचे हुए थे। जहां बच्चों ने एक स्वर में संकुल समन्वयक मंडावी को उनके स्कूल में पदस्थ करने की मांग की। बच्चों ने कहा कि जब तक मंडावी सर को स्कूल में पदस्थ नहीं किया जाता है, बच्चे स्कूल नहीं जाएंगे। इस चेतावनी और जिद के साथ बच्चों ने बीईओ चंद्राकर को स्कूल की चाबी भी सौंप दी और तालाबंदी आगे भी जारी रखने की बात कही।

You cannot copy content of this page