घीना में टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता शुरु
बालोद। ग्राम घीना में राधा रमन कप ग्रामीण स्तरीय टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से प्रारंभ हुआ । इस स्पर्धा में प्रथम ईनाम 15000 रुपय, द्वितीय 8000 रु. तृतीय 4000 रु. चतुर्थ 2000 रु. रखा गया है, यह जानकारी रूपसिंह रावटे ने दी।