Thu. Sep 19th, 2024

ब्रेकिंग- मुस्लिम के वेश में दान मांगने पहुंचे थे घुमका में मध्य प्रदेश के दो हिंदू, ग्रामीणों को हुआ शक, किया पुलिस के हवाले

बालोद। छत्तीसगढ़ में इन दिनों दूसरे प्रान्त के लोग आकर दान, भिक्षा मांगने वाले या फेरी वाले लोगों को धोखा दे रहे हैं। कोई हिंदू के वेश में है तो कोई मुसलमान के वेश में। असली पहचान छुपाकर बाहरी लोग यहां दाखिल हो रहें। गुरुर में विगत दिनों दो मुसलमान, साधु हिन्दू के वेश में पकड़े गए थे। तो अब इसका उल्टा मामला बालोद थाना के घुमका में सामने आया है। जहां पर मध्य प्रदेश बालाघाट के रहने वाले एक यादव दंपति को मुस्लिम वेश में गांव में घूमते ग्रामीणों ने पकड़ा है। मुस्लिम कपड़े पहने हुए गांव में यह दान मांगते घूम रहे थे। घुमका में कई मुसलमान परिवार भी हैं। पहले तो पूछताछ में यह दंपत्ति खुद को बालोद के रहने वाले बता रहे थे। लेकिन इनकी मोटरसाइकिल में मध्य प्रदेश पासिंग का नंबर लिखा हुआ था। ग्रामीणों को संदेह हुआ कि यह बालोद के नहीं है। फिर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना असली आईडी वोटर आईडी कार्ड दिखाया। जिसमें महिला का नाम रीता यादव ग्राम गर्रा, तहसील लालबर्रा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश लिखा हुआ था। मामला साफ हो गया। दोनों हिंदू होकर अपनी पहचान छुपाकर इलाके में घूम रहे थे। उनके साथ एक बच्चा भी है। यह भी जानकारी सामने आई कि यह दल में आये हैं। एक दल तरौद की ओर तो दूसरा दल जगन्नाथपुर सांकरा की ओर गया हुआ है। पुलिस सहित पंचायत प्रतिनिधि लोगों से अपील की है कि ऐसे कहीं भी बाहरी लोग मांगने वाले फेरी वाले दिखे तो सचेत रहें। हुलिया बदलकर घूम रहे हैं। इससे उनके अपराधिक गतिविधियों की आशंका बनी हुई है। मामले में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। घुमका में टीम भेजकर संदेहियों को थाना लाया जा रहा है। जांच के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

आपके आसपास भी ऐसे संदेही घूम रहे हैं तो नजदीकी थाने में या हमें इस नंबर पर सूचित करें 9755235270

आगे क्या हुआ देखिए

बालोद जिले की ये बड़ी खबर भी देखें एक क्लिक पर

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page