अपडेट -मुस्लिम के वेश में दान मांगने घुमका पहुंचे एमपी के यादव दंपत्ती पर बालोद पुलिस ने की कार्रवाई, पढ़िए जांच में क्या बातें आई सामने?
पहचान छिपाकर घूमने पर घुमका के ग्रामीणों ने किया था सुबह उन्हें पुलिस के हवाले
बालोद। बालोद थाना के ग्राम घुमका में मंगलवार को सुबह मध्य प्रदेश बालाघाट के रहने वाले एक यादव दंपत्ती को मुस्लिम वेश में गांव में घूमते ग्रामीणों ने पकड़ा था। मुस्लिम कपड़े पहने हुए गांव में यह दान मांगते घूम रहे थे। पहले तो पूछताछ में यह दंपत्ती खुद को बालोद के रहने वाले बता रहे थे। लेकिन इनकी मोटरसाइकिल में मध्य प्रदेश पासिंग का नंबर लिखा हुआ था। ग्रामीणों को संदेह हुआ कि यह बालोद के नहीं है। फिर उनसे कड़ाई से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना असली आईडी वोटर आईडी कार्ड दिखाया। जिसमे महिला का नाम रीता यादव ग्राम गर्रा, तहसील लालबर्रा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश लिखा हुआ था। दोनों हिंदू होकर अपनी पहचान छुपाकर इलाके में घूम रहे थे। यह भी जानकारी सामने आई कि यह दल में आये हैं। एक दल तरौद की ओर तो दूसरा दल जगन्नाथपुर सांकरा की ओर गया हुआ है। पुलिस सहित पंचायत प्रतिनिधि लोगों से अपील की है कि ऐसे कहीं भी बाहरी लोग मांगने वाले फेरी वाले दिखे तो सचेत रहें। हुलिया बदलकर घूम रहे हैं। इससे उनके अपराधिक गतिविधियों की आशंका बनी हुई है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद पड़ोसी गांव जगन्नाथपुर में लोगों को सावधान करने मुनादी भी करवाई गई।
बालोद पुलिस ने की धारा 109 के तहत कार्रवाई
मामले में थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद घुमका में टीम भेजकर संदेहियों को थाना लाया गया था। पति पत्नी के खिलाफ धारा 109 के तहत कार्रवाई की गई। संदिग्ध रूप से घूमते हुए गोकुल यादव 31 वर्ष ग्राम गर्रा तहसील लालबर्रा जिला बालाघाट मध्य प्रदेश व उनकी पत्नी रीता यादव घुमका में मिले थे।
बजरंग दल ने कहा- ये हिंदू धर्म को बदनाम करने की साजिश,
दंपत्ती कहने लगे- हम अल्लाह को मानते हैं
इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद बजरंग दल के लोग भी सक्रिय हो गए और बालोद थाने पहुंचकर उनसे पूछताछ करने लगे। जिसमें उक्त दंपत्ती ने बताया कि वह है तो हिंदू लेकिन अल्लाह को मानते हैं और इसीलिए उनके धर्म की ही वेशभूषा पहनकर घूमते हैं। संदेहियों के उक्त कृत्य को बजरंग दल के जिला संयोजक उमेश कुमार सेन ने हिन्दू धर्म को बदनाम करने की साजिश बताया। महेंद्र सोनवानी मोनू विश्व हिंदू परिषद, सतीश विश्वकर्मा विश्व हिंदू परिषद सहमंत्री ने घुमका में पकड़े गए उक्त कथित मुसलमानों के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की। उन लोगों से बातचीत करने पर उनका कहना है हम अल्लाह को मानते और हमारा मन्नत है इसलिए हम मुसलमानो के वेश में घर-घर जाकर भीख मांगते हैं।
संबंधित खबर जिसे सुबह हमने प्रकाशित की थी
जिले की ये खबरें भी पढ़ें एक साथ