दिव्यानी चिटफंड कंपनी का 2015 से फरार 7वा डायरेक्टर हुआ गिरफ्तार, करोड़ो की ठगी कर सिक्योरिटी गॉर्ड की नौकरी करते छिपा था

छत्तीसगढ़ व अन्य राज्य के विभिन्न जिलो की पुलिस कर रही थी आरोपी की तलाश, बालोद पुलिस को मिली सफलता

उक्त कंपनी के विरूद्ध जिला दुर्ग, रायपुर, धमतरी, कोरवा, जांजगीर-चांपा में अपराध पंजीबद्ध है

गठित टीम के द्वारा 05 दिवस तक भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर (म.प्र) एवं गाजियाबाद (उ.प्र.) में
लगाया कैम्प

कंपनी चिटफंड घोषित होने के बाद आरोपी डायरेक्टर त्यागपत्र देकर कर रहा था सिक्यूरिटी गार्ड की नौकरी

आरोपी के द्वारा पहचान छुपाने के लिये अपना निवास स्थान को छोड़कर कर रहा था, जिला गाजियाबाद (उ.प्र.) में नौकरी।

उक्त कंपनी के 06 डायरेक्टरो को किया जा चुका है गिरफ्तार

उक्त कंपनी के विरूद्ध थाना बालोद में 02 अपराध हैं पंजीबद्ध

-दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा किया गया है करोड़ो की धोखाधड़ी

बालोद। दिव्यानी चिटफंड कंपनी के सातवें डायरेक्टर को बालोद पुलिस ने गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। जो 2015 से फरार था। डायरेक्टर बकायदा पुलिस को चकमा देने के लिए कंपनी चिटफंड घोषित होने के बाद से कंपनी से इस्तीफा देकर एक सिक्योरिटी कंपनी में गार्ड की नौकरी कर रहा था। पुलिस अनुसार प्रार्थीयों ने थाना बालोद में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड नामक चिटफंड कंपनी के संचालक के द्वारा एजेन्ट के माध्यम से कम्पनी की लुभावनी स्कीम एवं अधिक व्याज का लालच देकर षड्यंत्र से आम जनता से करोड़ों रूपया जमा कराकर परिपक्वता तिथि एवं समयावधी में राशि नहीं देकर निर्देशकों एवं प्रार्थी से धोखाधड़ी कर कंपनी को बंद कर भाग गये हैं। सूचना पर आरोपीयों के खिलाप नामजद धारा 420, 467, 468, 471, 406, 34 भादवि., 3,4,5 ईनामी चिटफंड एवं धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनिय, धारा 10 छ.ग. निपेक्षकों के हितो का सरंक्षण अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। प्रकरण के विवेचना में नामजद 05 डायरेक्टर पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। अन्य आरोपीगण घटना के बाद से लगातार फरार होने से मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के मंशा अनुसार पुलिस पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बी. एन. मीणा के निर्देशन पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद हरीश राठौर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी वालोद प्रतीक चतुर्वेदी व सायबर सेल डी.एस.पी राजेश बागडे के द्वारा एक विशेष टीम तैयार कर आरोपी पताश हेतु भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर (म.प्र.), गाजियाबाद, नोएडा (उ.प्र.) टीम को रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा भिण्ड, मुरैना, ग्वालियर (म.प्र.), गाजियाबाद, नोएडा (उ.प्र.) में विगत 05 दिवस तक कैम्प लगाकर आरोपीगण के द्वारा दिये गये एक-एक पता पर टीम के द्वारा विभिन्न वेष-भुषा में जमीन स्तर व
तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एक डायरेक्टर धुर्वे कुमार वर्मा पिता स्व. प्रकाश बाबू वर्मा उम्र 42 साल पता वार्ड क्रमांक 01 अटेर रोड़ बमबा के पास भिण्ड थाना देहात कोतवाली भिण्ड जिला भिण्ड (मध्यप्रदेश) जो अपना मूल निवास से अपनी पत्नी, बच्चों को छोड़कर गाजियाबाद, नोएडा (उ.प्र.) में PSS SECURITY FACILITY MANAGEMENT नामक कंपनी में सिक्यूरीटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उक्त पुख्ता सूचना पर उनके कर्तव्य स्थल पर रेड कार्यवाही किया गया। प्रकरण में विवेचना एवं आरोपियों के पतासाजी में थाना प्रभारी बालोद निरीक्षक नवीन बोरकर, कंवर चौकी प्रभारी सउनि धरम भुआर्य, आरक्षक भोपसिंह साहू थाना बालोद, योगेश सिन्हा सायबर सेल बालोद, दीपक यादव थाना डौण्डीलोहारा एवं दस्तावेज व तकनीकी साक्ष्य हेतु :- आरक्षक प्रवीण साहू थाना बालोद, प्रधान आरक्षक रूमलाल चुरेन्द्र, आरक्षक मिथलेश यादव सायबर सेल बालोद की भूमिका रही है।

पूर्व में इस दिन हुए थे आरोपीगण गिरफ्तार

  1. दिव्यानी प्रापर्टी लिमिटेड कंम्पनी का मालिक रमेश चौधरी पिता सुरजमल चौधरी उम्र 43 साल सा. मजिस्टेट बंगले के
    सामने शिवाजी नगर आमखी बना कम्पू जिला ग्वालियर को दिनांक 27 अक्टूबर 2015 को।
  2. शिवलाल राज सुर्यवंशी पिता रम्या सुर्यवंशी उम्र 38 साल हनुमंता थाना बाराद्वार जिला जांजगीर चापा को 01 सितम्बर/2015 को।
  1. प्रदीप प्रजापति पिता रोशन लाल उम्र 45 साल प्रेमनगर कॉलोनी वार्ड क 05 सागर ताल रोड थाना बहोड़ापुर ग्वालियर (म.प्र.) को 27 मार्च 2020 को।
  2. राघवेन्द्र सिंह यादव पिता चंदन सिंह उम्र 40 साल चन्द्र नगर इंदरा कॉलोनी कोटे पर रोड ग्वालियर थाना किलाट वर्तमान आनंद नगर थाना बहोड़ापुर ग्वालियर (म.प्र.) को 27 मार्च 2020 को।
  3. विपीन सिंह यादव पिता अभिलाख सिंह यादव उम्र 40 ग्राम हरचन्द्रपुरा थाना देत भिण्ड जिला भिण्ड (म.प्र.) वर्तमान पता ग्राम बालाजी नगर अटेरा रोड़ भिण्ड चाचा कप्तान सिंह थाना देहात जिला भिण्ड (म.प्र.) को भी 27 मार्च 2020 को।
  1. उपेन्द्र सिंह तोमर पिता भगवानसिंह तोमर उम्र 34 साल पता – सिंधया नगर शब्द प्रताप आश्रम के पास लश्कर ग्वालियर जिला ग्वालियर (मध्यप्रदेश) को 28 अगस्त 2022 को।

You cannot copy content of this page