नवरात्रि के बाद दशहरा में अवैध शराब खपाने ला कर रखे थे बड़ा स्टॉक, दो आरोपियों से देवरी पुलिस ने जप्त किया 119 पव्वा देसी शराब
बालोद। देवरी पुलिस द्वारा अवैध शराब की बिक्री पर बड़ी कार्यवाही की गई। जिसमें मार्रीबंगला के दो शराब कोचियों को कुल 119 पव्वा शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनों कोचिए नवरात्रि बीतते ही बढ़ने वाली शराब की डिमांड पर दशहरा में अधिक मात्रा में शराब खपाने के तैयारी से अधिक स्टॉक घर लाकर रखे थे और बेचना शुरू कर दिए थे। मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ा। दोनों आरोपी द्वारा अपने मकान में अधिक मात्रा में शराब छुपा कर रखा गया था और बिक्री भी की जा रही थी। आरोपी मानसिंह पिता परदेशी राम पटेल उम्र 45 वर्ष से 54 और डोमेश्वर सुधाकर पिता भूषण सुधाकर उम्र 30 वर्ष से 65 देसी प्लेन शराब बरामद की गई। दोनों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में आई जी बीएन मीणा के निर्देशन पर एसपी जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन, एएसपी हरीश राठौर व एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी देवरी अरुण नेताम के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित एक विशेष टीम का योगदान रहा।