Thu. Sep 19th, 2024

जुजित्सु खेल को खेल एवं युवा कल्याण से मिली मान्यता

बालोद। जुजित्सु एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ – शासन से विभागीय मान्यता मिलने पर रायपुर में प्रदेश संघ की बैठक आरिफ शेख (आई०पी०एस० ) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें प्रदेश संघ के अध्यक्ष जितेन्द्र शर्मा उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर महासचिव राणा अजय सिंह संयुक्त सचिव बाबुराव जनबंधु कोषाध्यक्ष सुरेश प्रसाद शांडिल्य विशेष आमंत्रित सदस्य रणविजय प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रशिक्षक दीपक गुप्ता भिलाई तेजस राहुल, तरूण वर्कडे राजनांदगांव, देवा साहू दुर्ग ऋषभ शर्मा शिवदयाल बेमेतरा दुर्गेश मोठघरे कबीरधाम, विवेक गुप्ता, सुरज वर्मा, चांदनी दिवान रायपुर, रिखीराम साहू कांकेर, किर्तन साहू, मिथलेश चंदन बालोद, सागर गौर धमतरी आदि उपस्थित थे। जितेन्द्र शर्मा ने जुजित्सु एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ को खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से विभागीय मान्यता मिलने पर सभी को शुभकामनाएं प्रदान की। साथ ही दिसम्बर माह में होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता से पूर्व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता बस्तर में कराने का प्रस्ताव रखा।
प्रदेश संघ के चेयरमेन आरिफ शेख (आई०पी०एस० ) ने जिला संघ एवं सभी प्रशिक्षको को अगले दो वर्ष के लिए कार्ययोजना बनाने को कहा। जिसमे चार जिले रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव एवं बालोद एवं सरगुजा एवं बस्तर संभाग के लिए विशेष कार्य योजना तैयार करना है एवं बाकी जिलो में जिला संघ का गठन करना बताया। प्रदेश के टेक्निकल पैनल को और मजबुत बनाने के लिए राष्ट्रीय महासंघ से प्रशिक्षक को आमंत्रित कर प्रशिक्षण शिविर लगाने के निर्देश दिए। खेल एवं युवा कल्याण से मान्यता मिलने पर राजेश प्रताप सिंह सरगुजा संभाग प्रभारी यतिश्वर राव बस्तर संभाग संभाग सत्यवान साहू रायगढ़ आदि ने प्रदेश के खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना की। इसी क्रम में जुजित्सू एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ मार्शल आर्ट को खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ शासन से मान्यता मिलने पर जुजित्सु एसोसिएशन ऑफ बालोद के संरक्षक राजेश सोनी, अध्यक्ष कमलेश सोनी उपाध्यक्ष, नितिन यादव ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग बालोद के खेल अधिकारी नरेन्द्र ठाकुर जिला खेल समन्वयक स्वपन कुमार जेना ने हर्ष व्यक्त किया एवं बालोद जिले के सभी खिलाड़ियों के लिए इसे बहुत ही फायदेमंद बताया।

Related Post

You cannot copy content of this page