खुलासा- 20 साल के युवक ने की थी 9 साल की बच्ची से पहले हैवानियत फिर गला दबाकर हत्या, पढ़िए हत्या के पीछे की पूरी कहानी
आरोपी युवक के खिलाफ इन धाराओं के तहत केस हुआ है दर्ज – 201-IPC, 302-IPC, 363-IPC, 366-A-IPC, 376-IPC, 376-A-IPC, व पोक्सो एक्ट
बालोद। बालोद जिले के डौंडीलोहारा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक बच्ची से दुष्कर्म फिर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस मामले में कल शनिवार से छानबीन कर रही थी। रविवार को शार्ट पीएम रिपोर्ट के बाद मामले में दुष्कर्म व हत्या का केस दर्ज किया गया है। हत्या से पहले बच्ची के साथ आरोपित ने अनाचार भी किया था। मामले में अपहरण. दुष्कर्म व हत्या के एक आरोपित संजय यादव उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार बच्ची मछली पकड़ने के लिए खेत गई हुई थी। इसी दौरान आरोपी भी आया और गला दबाकर उसकी हत्या की। हत्या से पहले उसके साथ अनाचार भी किया। जब बच्ची चिल्लाने लगी तो फिर आरोपी ने गला घोंट दिया। घटना के दौरान मृतिका व उसकी सहेली मछली पकड़ने के लिए गए थे। बताया जाता है कि उनकी सहेली को युवक द्वारा घर से बाल्टी लाने की बात कर वापस भेज दिया था। इस बीच जब उसकी सहेली बाल्टी लेकर वापस घटनास्थल पहुंची तो उसकी मृतिका सहेली नहीं मिली और कुछ दूर मेड पर घांस के बीच में फिर उसकी लाश मिली। घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में पुलिस के सभी उच्च अधिकारी जांच में जुटे थे।
अपराधिक प्रवृत्ति का है युवक, पहले भी 307 के आरोप में पकड़ाया था
पुलिस के अनुसार आरोपी संजय यादव अपराधिक प्रवृत्ति का है। पूछताछ में ज्ञात हुआ कि घटना के दौरान वह गांजे के नशे में भी था। उसके अपराधिक प्रवृत्ति के चलते गांव वाले उससे परेशान रहते थे। इसके पूर्व भी जब वह नाबालिग था तो गौठान के पास एक बुजुर्ग महिला को मारने पर धारा 307 (प्राणघातक हमले) के आरोप में पकड़ाया था। लेकिन नाबालिग होने के कारण वह जमानत पर छूट गया था।
पुलिस ने 10 घंटो में सुलझाया मामला
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र यादव के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा के मार्गदर्शन में तत्काल थाना डौण्डीलोहारा, थाना देवरी एवं सायबर सेल की टीम गठित कर पीड़िता की खोजबीन ग्राम के खेत, नदी, नाले में ग्रामीणों के सहयोग से की जा रही थी। खोजबीन के दौरान पीड़िता का शव ग्राम से लगभग 500 मीटर की दूरी पर मेड़ पर मृत अवस्था में पाया गया। मौके पर मर्ग दर्ज कर पंचनामा की कार्यवाही के बाद अज्ञात आरोपी के विरूध्द थाना डौण्डीलोहारा में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी शुरू गई, प्रकरण के संदेही संजय यादव से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया।
पुलिस अधीक्षक बालोद के सतत् मार्गदर्शन में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के मात्र 10 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। उक्त हत्या की गुत्थी को सुलझाने व आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय नवनीत कौर, नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना प्रभारी डौण्डीलोहारा निरीक्षक टी. एस. पट्टावी थाना प्रभारी देवरी वीणा यादव, प्रभारी सायबर सेल दिलेश्वर चन्द्रवंशी, सायबर सेल स्टाफ, थाना डौण्डीलोहारा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।
उम्र को लेकर भी हुई पुष्टि
वहीं पहले मृतिका की उम्र 12 साल बताई जा रही थी. लेकिन जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य दस्तावेजों की जाँच के बाद मृतका की असली उम्र 9 साल होने की पुष्टि हुई तो वहीं घटना के कुछ दिन पहले आरोपी व मृतिका के पिता के बीच कुछ विवाद भी हुआ था, जिससे आरोपी खुन्नस पाल रखा था. इसलिए उसने मौका पाकर पीडिता से हैवानियत की और गला दबाकर मार डाला.
बालोद जिले की ये बड़ी खबर भी देखें