November 22, 2024

खातों में एंट्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाली खेरथा की डाकपाल गिरफ्तार

बालोद। जिले में डाकघर में हुई एक और धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने महिला डाकपाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (मुख्या०) बालोद नवनीत कौर एवं थाना प्रभारी निरीक्षक टी. एस. पट्टावी थाना डौण्डीलोहारा के मार्ग दर्शन में चौकी प्रभारी संजारी सउनि गौकरण भण्डारी के द्वारा स्टॉफ चौकी संजारी, थाना डौण्डीलोहारा कार्रवाई की गई। आरोपिया पद्मनी कुर्रे पिता सदन लाल बारले उम्र 27 साल निवासी रायपुरा थाना डौण्डीलोहारा हॉल निवासी न्यू सुभाष नगर मितान चौक दुर्ग वार्ड नं. 42 जिला दुर्ग छ0ग0 ने प्रकरण में ग्राम खेरथा बाजार शाखा डॉक घर में डाकपाल पद पर रहते हुए वर्ष 2014 से 2018 के मध्य डॉक घर के विभिन्न खाता धारकों से कुल 9 खाता में जमा रकम 33,800 रू. को शासकीय कार्य में रहते हुए धोखाधड़ी कर गबन किया। विवेचना दौरान 28 अगस्त को उक्त आरोपिया से पुछताछ करने पर उनके द्वारा जुर्म करना स्वीकर करने से विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। जहां से उसे दुर्ग महिला जेल भेजा गया।

You cannot copy content of this page