November 22, 2024

विधायक निषाद ने दी युवाओं व बच्चों को मोबाइल की लत से दूर रहने की नसीहत,ओड़ारसकरी में पोला उत्सव में हुए शामिल

पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है- कुंवर सिंह निषाद

युवा मितान क्लब ओडारसकरी के द्वारा पोला तीज पर्व पर विभिन्न खेल कुद का आयोजन किया गया

बालोद| गुंडरदेही विकासखंड के ग्राम ओडारसकरी में पोला तीज महोत्सव का आयोजन रखा गया था. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुंवर सिंह निषाद संसदीय सचिव व विधायक गुंडरदेहीथे,अध्यक्षता नितीश मोंटी यादव जिला पंचायत सदस्य बालोद ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में अनिल सोनी जनपद सदस्य , सरपंच केशर निर्मलकर, उपसरपंच डोमन सिंह मरकाम,चेमन सिन्हा सांसद प्रतिनिधि उपस्थित थे. अतिथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर पूजा अर्चना किया फिर सभी अतिथियों के द्वारा पौधा रोपण किया गया। संसदीय सचिव व विधायक ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज हम आधुनिकता के दौर में हम खेल कुद को भूलते जा रहे हैं, मोबाइल में सुबह से शाम दे रहे हैं. मोबाइल के विकिरण हमारे शरीर के लिए कितना घातक है, ,हम आये दिन समाचार पत्र और टीवी के माध्यम से बताया जाता है. लेकिन हम उनको नजर अंदाज कर के उपयोग कई घंटों तक करते हैं। पहले जब हमारे पास मोबाइल फोन नहीं था तो कबड्डी गिल्ली डंडा लेकर गांव में घंटों खेलते थे, लेकिन आज कल खेल कुद से दुरी बनाते जा रहे हैं।

आज हमारे छत्तीसगढ़ शासन ने युवाओं को खेलकूद से जोड़ने के लिए गांव-गांव युवा मितान क्लब का गठन किया गया और युवाओं को प्रशासन के माध्यम से 01 लाख की राशि प्रदान किया जाता है ताकि युवा अपने प्रतिभा को निखार सकें। पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेल कुद हमारे शरीर के लिए अति आवश्यक है खेल कुद के माध्यम से हमारे शरीर का व्यायाम हो जाता है । विधायक ने गांव वालों के मांग पर स्कुल में बाउंड्री वॉल व मंच के लिए सेड निर्माण के लिए घोषणा किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिन्हा, उपाध्यक्ष टेमेश्वरी साहू, शुभम् निर्मलकर, मिनाक्षी मरकाम,सुनिता साहू, टुमन देशमुख,बोहरन बाबा, युवा मितान क्लब के सदस्य सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page