पडकीभाट व नेवारीखुर्द के बीच पलटी कार, दुर्ग से बालोद शादी में जा रहे थे चार युवक घायल, विधायक निषाद ने 108 में कॉल कर पहुंचाया अस्पताल
बालोद। बालोद दुर्ग मार्ग पर सोमवार को शाम 6:50 बजे एक कार एक्सीडेंट हो गया। जिसमें दुर्ग के रहने वाले 4 युवक घायल हो गए। हालांकि किसी को ज्यादा चोट नहीं आई है। सभी घायलों को संजीवनी 108 लाटाबोड़ की टीम के द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना पड़की भाट व नेवारी खुर्द के बीच हुई है। घटना की सूचना संजीवनी 108 में रास्ते से गुजर रहे संसदीय सचिव व गुंडरदेही के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने दी। वे कांकेर के अधिवेशन से लौट रहे थे। उन्होंने तत्काल गाड़ी रुकवाई और 108 को फोन लगाया। आस-पास मौजूद ग्रामीणों द्वारा घायलों को कार से बाहर निकाल कर बैठाया गया था। लाल रंग की कार पूरी तरह से सड़क किनारे पलट गई थी।
जानकारी के अनुसार हादसा एक स्कूटी चालक को बचाने के फेर में हुआ। युवक दुर्ग से बालोद की ओर एक शादी में जा रहे थे तो सामने से एक ट्रक और स्कूटी आ रही थी। ट्रक भी तेज रफ्तार में था तो वहीं स्कूटी चालक, ट्रक को ओवरटेक कर रहा था। अचानक स्कूटी चालक के सामने आने से उन्हें बचाने के लिए युवकों ने कार साइड में उतारते हुए ब्रेक मारी लेकिन कार अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत सभी बाल-बाल बच गए। वरना बड़ा हादसा हो जाता।
घायलों में मुकेश साहू 32 वर्ष, राहुल 32 वर्ष, रिंकू राजपूत 35 वर्ष, सुमित कुमार 32 वर्ष सभी निवासी दुर्ग शामिल है।जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
बालोद की ये बड़ी खबर भी हेडिंग पर क्लिक कर एक साथ पढ़ें