नए एसपी से चेंबर ऑफ कॉमर्स ने की शिष्टाचार मुलाकात, जन्मदिन की बधाई भी दी
बालोद। जिले के नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के पदभार ग्रहण करने के पश्चात् सोमवार को बालोद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजू भाई पटेल के नेतृत्व में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यगण मोहन भाई पटेल, मोहन नाहटा,भवानी शंकर अग्रवाल,अजय ओटवानी, सुनील रतनबोहरा,हरेश आहूजा, शम्भू पटेल,ने शिष्टाचार मुलाकात की एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स की ओर से गुलदस्ता देकर एसपी का स्वागत किया गया। 6 जून को एसपी जितेंद्र यादव का जन्मदिन भी था। व्यापारी संघ मुलाकात के साथ-साथ एसपी को जन्मदिन की बधाई देने के लिए भी पहुंचे। अधिकारियों ने कहा कि शहर में पुलिस व्यवस्था बेहतर से बेहतर हो इसके लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। सीसीटीवी फुटेज व्यवस्था दुरुस्त करवाने की बात हुई। वही ट्रैफिक को लेकर सार्थक प्रयास करने को लेकर चर्चा हुई।