बालोद ब्लॉक के इन गांवों में 7 जून से दौरे पर रहेंगी विधायक संगीता सिन्हा

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तर्ज पर भेंट मुलाकात कार्यक्रम की तरह संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक व सदस्य छत्तीसगढ़ राज्य गृह निर्माण मंडल संगीता सिन्हा द्वारा भेंट मुलाकात व चर्चा कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जो विगत माह से गुरुर ब्लॉक में जारी है। उक्त कार्यक्रम को बालोद ब्लाक में भी शुरू किया जा रहा है। जिसके तहत 7 जून से 9 जून तक बालोद ब्लाक के विभिन्न गांव में विधायक संगीता सिन्हा का आगमन होगा। जहां वे ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनेंगे। इस जन चौपाल में संबंधित तहसीलदार, पटवारी, जनपद के अधिकारी, पुलिस स्टाफ सहित कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। विधायक ने स्वयं लोगों से अपील की है कि उनके पास कोई भी समस्या हो तो वह उनसे इस कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर आवेदन देकर अपनी समस्या या शिकायत रख सकते हैं। बता दें कि गुरुर क्षेत्र में आए कई मामलों में विधायक ने गंभीरता दिखाते तत्काल कार्रवाई किए हैं। अगर किसी योजना में गड़बड़ी हो रही है तो ऐसे मामलों में शिकायत पर संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी किया गया है।

कब कहां- कहां होगा दौरा

7 जून मंगलवार को निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार 11:00 बजे विधायक का आगमन ग्राम करका भाट में होगा। इसके बाद 12:00 बजे कन्नेवाड़ा, 1:00 बजे पर्रेगुड़ा व दर्री टोला, 4:00 बजे मटिया बी, 5:00 बजे साल्हे टोला आगमन होगा। 8 जून बुधवार को 11:00 बजे देवार भाट, 12:00 बजे अँधिया टोला, 1:00 बजे गस्ती टोला, 4 बजे औरा भांठा, 05 बजे देउर तराई आगमन होगा। इसी तरह 9 जून को 11:00 बजे परसदा , 12:00 बजे जगन्नाथपुर, 1:00 बजे सुंदरा, 3:00 बजे देवी नवागांव और 4:00 बजे अरौद आगमन होगा।

You cannot copy content of this page