भीषण गर्मी के चलते शाला सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित करने की मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने कलेक्टर, डीईओ व जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा बालोद के नाम सौंपा ज्ञापन
बालोद। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बालोद के जिलाध्यक्ष दिलीप साहू ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते 7 जून से जिले के सभी विकास खंडों में संकुल स्तरीय आयोजित मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण को स्थगित करने सोमवार को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद के पदाधिकारियों ने जिला संगठन के निर्देश पर जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु के नेतृत्व में कलेक्टर बालोद के नाम डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव को एवं जिला शिक्षा अधिकारी बालोद तथा जिला समन्वयक, राजीव गांधी शिक्षा मिशन समग्र शिक्षा बालोद के नाम ज्ञापन सौंपा। विदित हो कि उक्त प्रशिक्षण में जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं हाईस्कूल/ हायर सेकेंडरी के शिक्षकों को प्रशिक्षण हेतु आदेश किया गया है। गर्मी के भीषण प्रकोप एवं चल रहे लू-लहर के चलते तापमान 44 डिग्री सें भी ज्यादा जा रहा है। ऐसे में उक्त प्रशिक्षण शिक्षकों के स्वास्थ्य के लिए नुकसान दायक एवं जानलेवा हो सकता है। टीचर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि वर्तमान में उक्त प्रशिक्षण को स्थगित कर आगे समयानुकूल प्रशिक्षण आयोजित किया जाए। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला बालोद की ओर से ज्ञापन सौंपने जिला संयोजक रामकिशोर खरांशु, जिला उपाध्यक्ष शिव शांडिल्य एवं जिला कोषाध्यक्ष पवन कुम्भकार शामिल थे।