सड़क हादसे से ले सबक- कच्चे माइंस की तेज रफ्तार ट्रक से बढ़ते हादसों पर एसपी हुए गंभीर, वाहन मालिकों की ली गई बैठक, दिए सख्त निर्देश
बालोद। एसपी जितेंद्र यादव ने जिले में कुछ दिनों से बढ़ते सड़क हादसे व रविवार को गुदुम, डौंडी थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से पिता व पुत्री की मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने ट्रक परिवहन संघ से जुड़े लोगों की बैठक ली। जिसमें कच्चे माइंस भानूप्रतापपुर से ट्रक मालिकों को भी बैठक में बुलाया गया था। जिन्हें रवैया सुधारने सख्त निर्देश दिए गए। ताकि घटना की पुनरावृत्ति ना हो। ज्ञात हो कि गुदुम में सड़क हादसे में ग्रामीणों का आक्रोश इतना बढ़ गया था कि शव रखकर लोगों ने चक्का जाम तक किया था। मामले में पुलिस ने चक्का जाम करने वालों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है तो वहीं ट्रक चालक के खिलाफ भी एक्सीडेंट का केस दर्ज किया गया है। इसके पहले भी कच्चे माइंस की तेज रफ्तार ट्रकों की वजह से कई हादसे हो चुके हैं। जिसमें लोगों की जान जा चुकी है। इसके बावजूद ट्रक चालक लापरवाही बरत रहे हैं। जिसमें कहीं ना कहीं ट्रक मालिकों की भी जिम्मेदारी है कि वे सही ड्राइवर रखें। जो बिना शराब के नशे में नियम पूर्वक गाड़ी चलाएं। खुद बचे और दूसरों को भी हादसे से बचाए। इस बैठक में विशेष रूप से ट्रक मालिकों को अपने ड्राइवर और सहायकों के चरित्र सत्यापन को लेकर निर्देश दिया।रोड़ एक्सीडेंट में कमी लाने सभी ट्रक यूनियनों की ये बैठक हुई।रोड सेप्टी के संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात संबंधी दिशा-निर्देश दिया गया। पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक राजेश बागड़े के दिशा-निर्देश में सोमवार की शाम को ट्रक यूनियन बालोद, ट्रक यूनियन कच्चे व भानुप्रतापपुर परिवहन संघ के पदाधिकारी, बस संचालक एवं ऑटो रिक्शा चालक व संचालक की बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालोद में आयोजित किया गया। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं मे कमी लाने के लिए बैठक में उपस्थित समस्त चालक/संचालको को नियमित गति से वाहन चलाने, शराब सेवन कर वाहन नहीं चलाने, ओव्हरलोड़ माल भरकर परिवहन नहीं करने, वाहन में जीपीएस ट्रैकर लगाने, वाहन चालक एवं क्लीनर का चरित्र सत्यापन करने समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराने की हिदायत दी गई तथा यातायात नियमों की पालन करने की समझाईश दिया गया। आहुत बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रकाश रावटे, यातायात प्रभारी डी. चंद्रवंशी, ट्रक युनियन बालोद, कच्चे, भानुप्रतापपुर, परिवहन संघ के पदाधिकारी, बस संचालक एवं ऑटो रिक्शा चालक लगभग 35-40 संख्या में उपस्थित रहें।
ये दिये गए आवश्यक दिशा-निर्देश
- समस्त यूनियन संचालकों को ओव्हरस्पीड़ वाहन न चलाने की हिदायत दिया गया।
- शराब सेवन कर वाहन न चलाने कहा गया।
- वाहन चालक एवं क्लीनर का चरित्र सत्यापन किया जाए।
- वाहन चालक एवं क्लीनर का समय-समय पर हेल्थ चेकअप कराया जाए।
- सभी मालवाहक/यात्री वाहनों में जीपीएस ट्रैकर लगाए।
- बस संचालकों को नियम स्थान पर ही सवारी बैठाने, कही पर भी रूककर यात्री नहीं बैठाने की समझाईश दिया गया।
- नो पार्किंग पर वाहन नहीं खड़े करने की हिदायत दिया गया।
- मालवाहक वाहनों में सवारी बैठाकर परिवहन नहीं करने की समझाईश दिया गया।
- सभी युनियन के पदाधिकारीयों का नाम पता एवं वाहन चालको क्लीनर का नाम पता संबंधित थानों में नोट कराने की हिदायत दिया गया।
संबंधित हादसे की खबर
और इधर एक और घटना