इंटरनेट से सीखे थे बाइक चुराने का तरीका, बालोद पुलिस ने दबोचा 3 पकड़ाए,8 बाइक-बुलेट बरामद

तकनीकी साक्ष्य एवं सरहदी जिलो के सैकड़ौ सीसीटीवी फुटेज खगांलने के बाद मिला संदेही का सुराग

जिला बालोद से थाना बालोद , गुण्डरदेही के अलावा अन्य जिला राजनांदगांव के खैरागढ मे दर्ज है चोरी के अपराध 

इंटरनेट के माध्यम से गाडी टोचन करने की विधि सिखकर सुनसान खडे वाहनो को टोचनकर करते थे चोरी की वारदात
बालोद। जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में हुए दोपहिया वाहन चोरी के मामले को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के द्वारा आरोपियो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोद श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद प्रतीक चतुर्वेदी व उप पुलिस अधीक्षक साइबर सेल राजेश बागडे़ के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी साईबर सेल बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर नेतृत्व में एक विशेष टीम तैयार किया गया। पुलिस ने छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए मामले की तह तक जाने की कोशिश की। जिसमें सफलता मिली और इसमें दो नाबालिग व एक आरोपी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से कुल 8 मोटरसाइकिल बरामद हुए। आरोपी बकायदा इंटरनेट से गाड़ी चुराने का तरीका सीखते थे और चोरी करने आते थे।

जिले में यहां हुई थी चोरियां

प्रकरण क्र.01-बुलेट चोरी-
दिनांक 13 फरवरी.2021 की सुबह करीबन 04ः00 बजे वार्ड क्र 09 बालोद में प्रार्थी दीपक चोपड़ा पिता दिवानचंद चोपड़ा उम्र 42 साल के घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके बुलेट रायल इनफिल्ड क्सासिक 350 क्र सीजी 024 एम.5553 किमती 65000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना बालोद में अपराध क्र -49/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया।

प्रकरण क्र.02-एसपी साईन चोरी-
दिनांक 18.02.2022 की रात्रि 00ः30 बजे गुण्डरदेही में प्रार्थी दर्शन जैन पिता विनोद जैन उम्र 35 साल के इलेक्ट्रकल दुकान के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एसपी साईन मोटर सायकल क्र सीजी 24पी.6180 किमती 49000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना गुण्डरदेही में अपराध क्र- 41/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.03 हीरो मेस्ट्रो ग्रीन चोरी-

विगत 10 दिवस के अंदर ही बालोद बस स्टैण्ड के आगे चौक से आरोपियों द्वारा हीरो मेस्ट्रो ग्रीन मोपेड की चोरी कर ले गये थे। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.04 स्प्लेण्डर प्रो चोरी-

थाना बालोद क्षेत्र के ग्राम लाटाबोड़ से स्प्लेण्डर प्रो क्र सीजी 04 सीटी 2674 की चोरी कर ले गये थे। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.05-एसपी साईन चोरी-

दिनांक 19.02.2022 की रात्रि को प्रार्थी मोहन लाल ख़त्री पिता सेवा लाल खत्री के खत्री ट्रेडर्स खैरागढ दुकान के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एसपी साईन मोटर सायकल क्र सीजी 08 एसी-7309 कीमती 35000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव में अपराध क्र -118/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.06-एक्टीवा 4जी चोरी-
दिनांक 10.02.2022 की दोपहर 03ः00 को प्रार्थिया रूपाली सिंह पिता स्व. रविदित्य सिंह पता-वार्ड क्र 04 राजफैमिली खैरागढ घर के सामने से अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके एक्टीवा 4 जी क्र सीजी 08 एसी-4632 कीमती 10000/ को चोरी कर ले गये थे। जिसकी सूचना पर थाना खैरागढ जिला राजनांदगांव में अपराध क्र -100/2022 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध किया गया। जिसे भी बरामद किया गया है।

प्रकरण क्र.07-चोरी मे प्रयुक्त वाहन एक्टीवा-
थाना बालोद में अपराध क्र -49/2022 धारा 379 भादवि के प्रकरण में आरोपियो द्वारा बुलेट को चोरी कर अपने वाहन एक्टीवा 4 जी से टोचन कर ले गये थे जिसे बरामद किया गया।

प्रकरण क्र.08-चोरी में प्रयुक्त वाहन एक्टीवा-
थाना गुण्डरदेही में अपराध क्र- 41/2022 धारा 379 भादवि के प्रकरण में आरोपियो द्वारा एसपी साईन को चोरी कर अपने वाहन एक्टीवा 4 जी से टोचन कर ले गये थे जिसे बरामद किया गया।

इनकी रही खुलासे में भूमिका

उक्त अपराध में अज्ञात आरोपियो की पतासाजी हेतु टीम गठित कर भेजा गया था। टीम के द्वारा सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों की मदद से प्रकरण के अज्ञात आरोपियो के संबध में जानकारी प्राप्त कर प्रकरण के आरोपी गौरव साहू पिता नूतन साहू उर्फ मोनू पता-शंकर नगर सदभावना चौक दुर्ग जिला दुर्ग उम्र 19 साल व 2. नाबालिग बालक निवासी जिला दुर्ग को पकड़ा गया। जिनसे चोरी के 03 मोपेड, 05 मोटर सायकल कुल 08 नग सहित बरामद हुए उक्त लूट व चोरी के प्रकरण को सुलझाने व 01 आरोपी व 02 अपचारी बालक की विधिवत गिरफ्तारी में प्रभारी साईबर सेल निरीक्षक रोहित मालेकर, प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विपिन गुप्ता, आरक्षक संदीप यादव, आरक्षक पूरन प्रसाद देवांगन, आरक्षक राहुल मनहरे, आरक्षक आकाष दुबे, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक मिथलेष यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment

One thought on “इंटरनेट से सीखे थे बाइक चुराने का तरीका, बालोद पुलिस ने दबोचा 3 पकड़ाए,8 बाइक-बुलेट बरामद

Comments are closed.

You cannot copy content of this page