अब सेल्फी से आएगा शिक्षा विभाग का गुड न्यूज़, सेल्फी विद सक्सेस से

शिक्षा विभाग की नई पहल- नवा जतन से जिला में चल रहा है उपचारात्मक शिक्षण प्रशिक्षण

बालोद। प्रायः सेल्फी की बात सुनते ही सेल्फी से होने वाले नुकसान भरे या नकारात्मक समाचार की ओर ध्यान बरबस ही चला जाता है। जबकि आधुनिक तकनीकी का यह बहुत सुंदर प्रयोग किसी सफलता भरे अच्छे पल को संजोए रखने हेतु उत्साही वातावरण के साथ किया जाता था। लेकिन इसके दुरुपयोग के चक्कर में सकारात्मक के जगह नकारात्मक खबर लेते आई थी यह सेल्फी। पर अब शिक्षा विभाग सेल्फी के सकारात्मक प्रभाव को पुनः उजागर करने उत्साही शिक्षकों के द्वारा विद्यार्थियों के साथ चुनौती भरे कार्य को पूरा करने में प्राप्त सफलता को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य के शिक्षा मंत्री एवं शिक्षा सचिव के निर्देशानुसार राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद के संचालक राजेश सिंह राणा आई ए एस, सहायक संचालक योगेश शिवहरे एवं नवा जतन के राज्य प्रभारी सुनील मिश्रा की पूरी टीम के द्वारा कोरोना काल में विद्यार्थियों में आए सीखने के मार्ग में बाधा और अंतराल अर्थात लर्निंग लास एवं लर्निंग गेप को दूर करने के लिए नए उपचारात्मक शिक्षण के 6 बिंदु में से एक सेल्फी विद सक्सेस जो आधुनिक शिक्षा सूचना तंत्र का सफलतम प्रयोग है, के रूप में किया जाना है ।
जिनमें अन्य गतिविधियों के साथ शिक्षक अब बच्चों को विभिन्न सकारात्मक चुनौती देंगे। जिसके ऊपर प्राप्त सफलता के प्रतिफल के रूप में सेल्फी विद सक्सेस उन बच्चों के साथ लिया जाएगा। जो चुनौती को पूर्ण करेंगे और उसे विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक सोशल मीडिया के माध्यम से बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु प्रचार एवं प्रसार करेंगे। विगत दिनों उक्त नवा जतन उपचारात्मक शिक्षण हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं समग्र शिक्षा कार्यालय बालोद एवं डाइट दुर्ग के राज्य स्रोत शिक्षकों क्रमशः डीपी कोसरे एपीसी बालोद उमेश कुमार दुबे व्याख्याता डाइट दुर्ग रघुनंदन गंगबोईर व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल जमरूवा एवं विवेक धुर्वे व्याख्याता शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सांकरा ज के द्वारा जिले के समस्त संकुल समन्वयक एवं पीएलसी सदस्यों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसे प्रत्येक शिक्षकों को संकुल समन्वयकों के द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है।


इसी तारतम्य में जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास बघेल एवं जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी के आदेशानुसार खंड शिक्षा अधिकारी बालोद बसंत कुमार बाग एवं खंड स्रोत समन्वयक निर्मल सर के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र ज/सांकरा में संकुल समन्वयक अशोक कुमार साहू व जिला स्तरीय विवेक धुर्वे व्याख्याता के द्वारा 21 से 22 फरवरी तक दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें संकुल के कुल 32 शिक्षकों ने अपनी सहभागिता प्रदान की। कार्यालय के संस्था प्रमुख व संकुल प्राचार्य एनके गौतम ने सभी शिक्षको का आभार व्यक्त किया व अपने अपने विद्यालयों में नवाजतन उपचारात्मक शिक्षण को लागू करने कहा गया।

You cannot copy content of this page