स्काउट गाइड का राज्य पुरस्कार जांच शिविर बालोद जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झलमला में हुआ संपन्न

राज्यपाल पुरस्कार जांच शिविर में बालोद जिले के 141 स्काउट /गाइड /रोवर/ रेंजर हुए शामिल

बालोद। भारत स्काउट गाइड छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के राज्य मुख्य आयुक्त विनोद सेवन लाल चंद्राकर संसदीय सचिव विधायक महासमुंद एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के मार्गदर्शन एवं समापन दिवस की मुख्य अतिथि श्रीमती संगीता सिन्हा विधायक संजारी बालोद के आतिथ्य में एवं भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद के अध्यक्ष सुभाष पुसतकर ,जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर,जिला शिक्षा अधिकारी बालोद पदेन जिला आयुक्त प्रवास कुमार बघेल, राज्य संयुक्त सचिव सीमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त भुवन सिन्हा, जिला सचिव अरविंद सोनी के आदेशानुसार एवं राज्य मुख्यालय से नियुक्त मुख्य परीक्षक व शिविर संचालक अशोक देशमुख एलटी रोवर लीडर, सहायक संचालक गण व परीक्षक सत्यनारायण साहू(बेमेतरा), कमला रानी वर्मा(दुर्ग), उमा महोबिया (जांजगीर-चांपा) ,पुष्पा शर्मा (बिलासपुर) मिलन सिन्हा (बालोद) जिले से सहा.संचालक गण भुवन सिन्हा डीटीसी,मिलन सिन्हा कोषाध्यक्ष,धनेश्वरी सोनवानी डीओसी गाइड, प्रेमलता चन्द्राकार सहा. डीओसी, चद्रशेखर दिल्लीवार सचिव ,नेमसिंह साहू सचिव,सेवाराम प्रेमण एचडब्ल्यूबी रोवर, मकसूदन यादव एचडब्ल्यूबी स्काउट, वारुणी दिल्लीवार, कमला वर्मा,तनुजा बंजारे गायत्री साहू, अजय ठाकुर खिलेश्वरी सार्वा जिला संयुक्त सचिव के दिशा निर्देशन में दिनांक 18,2,2022 से 20,2 2022 तक राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर 2021-22 का आयोजन शा,उ,माध्यमिक विद्यालय झलमला में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

इस परीक्षा शिविर में बालोद जिले के पांचों विकासखंड बालोद, डौंडी ,डोंडीलोहारा ,गुंडरदेही व गुरुर विकासखंड से कुल 71 गाइड ,48 स्काउट,18 रोवर और 4 रेंजर कुल 141 ने व 26
विद्यालय के स्काउटर और गाइडर ने भाग लिया। राज्यपुरस्कार जांच शिविर के प्रथम दिवस पर सुबह 10:00 बजे स्काउट गाइड रोवर रेंजर का पंजीयन किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पी के एस बघेल द्वारा शिविर स्थल पहुंचकर आवास आदि व्यवस्था का निरीक्षण किया गया एवं करोना गाइडलाइन के पालन का निर्देश दिया गया।

ध्वज शिष्टाचार के बाद उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष पुषतकर अध्यक्ष भारत स्काउट गाइड जिला संघ बालोद एवं अध्यक्षता श्री प्रभु राम पटेल अध्यक्ष ग्राम विकास समिति झलमला रहे। विशेष अतिथि मां गंगा मैया मंदिर ट्रस्ट के सचिव एवं प्रबुद्ध नागरिक गिरिधर पटेल रहे।

जिला सचिव अरविंद सोनी ने बताया इस राज्य पुरस्कार टेस्टिंग कैम्प में तीन दिवस तक सभी स्काउट गाइड रोवर रेंजर से विभिन्न दक्षता पदक एवं स्काउट गाइड रोवर रेंजर के नियम व प्रतिज्ञा ध्वज शिष्टाचार आंदोलन की जानकारी,
साहसिक गतिविधि, सिगनैलिंग,हाथ व सीटी के संकेत, बीपी सिक्स, ड्रिल व मार्च पास्ट, प्रार्थना, झंडा गीत, कैंप क्राफ्ट की मौखिक,लिखित और प्रायोगिक परीक्षा ली गई।


इस परीक्षा में सफल होने पर 10 अंक बोनस के रूप में प्राप्त होंगे जो की इस वर्ष के परीक्षा परिणाम के अंक सूची में जुड़ेंगे। इस अतिरिक्त अंक के कारण स्काउट गाइड के कई विधार्थी बोर्ड परीक्षा में मेरिट सूची मे भी स्थान बनाते हैं। तथा सफल होने वाले स्काउट गाइड रोवर रेंजर महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रमाण पत्र व सम्मान पाते हैं।


स्काउट गाइड रोवर रेंजर के बच्चों ने मां गंगा मैया मंदिर प्रांगण में द्वितीय दिवस सुबह 6:00 बजे बीपी सिक्स सूर्य नमस्कार व व्यायाम का अभ्यास किया एवं मंदिर परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम एवं मास्क वितरण कर सामाजिक कार्य भी किया यह सेवा भाव राज्य पुरस्कार जांच शिविर का एक भाग है इनके आधार पर भी उनको अंक प्राप्त होते हैं। इस शिविर के समापन समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक संजारी बालोद श्रीमती संगीता सिन्हा जी ने कहा विद्यार्थी जीवन सफल नागरिक बनने के प्रयास के लिए होता है स्काउट एवं गाइड के बच्चे अपने अनुशासन के कारण जाने जाते हैं एवं उच्च पदों को प्राप्त कर क्षेत्र व जिले का नाम रोशन करते हैं जीवन में सेवा भाव के साथ निरंतर आगे बढ़ते रहने एवं आने वाली परीक्षा में अच्छे नंबरों से पास होने के लिए शुभकामना और आशीर्वाद दिए एवं स्काउट गाइड के तीन छात्र छात्र-छात्राओं को उनके जन्मदिवस पर उपहार भी दिए जन्मदिन के गीत गाकर शुभकामनाएं भी दिए।
विशिष्ट अतिथि व जिला मुख्य आयुक्त गिरीश चंद्राकर के द्वारा स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चों के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने और जिले के हर विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधियां प्रारंभ करने के लिए प्रयाश करने की बात कही।


अतिथि पूर्व आईएएस बी. एल ठाकुर ने कहा स्काउट गाइड का दूसरा नाम ही अनुशासन है स्काउट गाइड के माध्यम से बच्चे सुनागरिकता का पाठ पढ़ते हैं एवं सफल नागरिक बनकर समाज में अपनी महती भूमिका निभाते हैं। समापन पश्चात जांच शिविर में आए स्काउट गाइड रोवर रेंजर तथा प्रभारी स्काउटर गाइडर एवं राज्य से आए परीक्षक मंडल ने एक दूसरे को अलविदा-फिर मिलेंगे कहकर विदाई ली एवं अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।


तीन दिवस तक चलने वाले जांच शिविर को सफल बनाने में श्रीमती प्रेमलता चंद्राकर सहायक डी ओ सी गाइड जिला बालोद,रूपेन्द्र सिन्हा सचिव वि.खं. बालोद , संयुक्त सचिव गायत्री साहू ,अजय ठाकुर, के एल गजेंद्र सचिव गुरुर,नीता बघेल डी.डी. साहू, कौशल साहू, संयुक्ता भंज, आर डी साहू, प्यारेलाल साहू समस्त पांच विकासखंड के विकासखंड सचिव एवं संयुक्त सचिव सम्मिलित सभी संस्थाओं के स्काउटर गाइडर, शा उ मा वि झलमला के प्रभारी आर एन देशमुख व बी आर साहू, समस्त स्टाफ, सर्विस स्काउट गाइड एन एस एस स्वयंसेवी व ग्राम पंचायत झलमला के सरपंच व पंच गण व ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page