नाली निकासी की जमीन पर संस्कार शाला के खेल मैदान के नाम पर कब्जा

बालोद। शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष साजन पटेल ने वार्ड 16 के नागरिकों की ओर से एसडीएम को ज्ञापन देकर एक बार फिर नगर के विकास श्रीश्रीमाल के खिलाफ मोर्चा खोला है। जिनकी संस्कार शाला चलती है। इस शाला के खेल मैदान के नाम पर वार्ड के नाली निकासी की जमीन पर कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया है। बता दें कि विगत दिनों विकास श्रीश्रीमाल द्वारा झलमला में प्रसन्न वाटिका के नाम पर सरकारी जमीन को हथियाने का मामला सामने आया था। जिसमें साजन पटेल व साथियों ने धरना व अनशन किया था। अब नया मामला खेल मैदान का तूल पकड़ने लगा है। लिखित शिकायत करते साजन पटेल ने आरोप लगाया है कि वार्ड क्रमांक 16 बालोद के 13 व्यक्तियों के आवास की गंदा पानी निकासी एवं आवागमन के लिए सुरक्षित भूमि को संस्कार शाला के संचालक विकास श्रीश्रीमाल के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर संस्कार शाला के मैदान में समाहित कर दिया गया है। उचित जांच कर अतिक्रमित भूमि से बेदखल किये जाने की मांग की गई है। पूर्व में मोहल्ला वासियों ने आवास की गंदा पानी निकासी के लिए नाली निर्माण तथा आवागमन के लिए सी.सी. सडक निर्माण हेतु आवेदन पत्र मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद बालोद को दिया गया था। उक्त आवेदन पत्र पर नगर पालिका परिषद बालोद द्वारा नाली निर्माण एवं सी.सी. सडक निर्माण के लिए कोई पहल नहीं किया गया और न ही संस्कार शाला के मैदान की भूमि का कोई सीमांकन कराया गया है। सीमांकन नहीं किये जाने से स्पष्ट होता है कि संस्कार शाला की खेल मैदान में नाली निर्माण एवं सी.सी सड़क की भूमि अतिक्रमण कर समाहित कर लिया है। जिससे वार्ड क्रमांक 16 के निवासियों को गंदा पानी निकासी एवं आवागमन में वैधानिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए संस्कार शाला की खेल मैदान का उचित सीमांकन कराया जाना सार्वजनिक हित में आवश्यक है ।

एसडीएम से मांग की गई है कि उपरोक्त तथ्यों के आधार पर संस्कार शाला की खेल मैदान की भूमि को उचित सीमांकन कर अतिक्रमित भूमि से बेदखल कर गंदा पानी निकासी हेतु नाली निर्माण एवं आवागमन के लिए सी.सी. सडक निर्माण हेतु सुनिश्चित की जाए।

करेंगे चरणबद्ध आंदोलन

शहर युवा कांग्रेस के अध्यक्ष साजन पटेल ने कहा कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई। वार्ड वासियों के हित में फैसला नहीं हुआ तो पिछली बार की तरह इस बार भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा ।शासन प्रशासन को इस पर जल्द से जल्द सुध लेनी चाहिए व वार्ड वासियों को न्याय मिलना चाहिए।

You cannot copy content of this page