राह चलती लड़कियों से मोबाइल सहित अन्य सामान लूट कर भागता था ये गिरोह,3 राज्यों में वारदात, 2 बालोद में धराए, अब पुलिस जोड़ रही घटनाओं के तार

तीन राज्यों में मोबाईल ,मोटरसायकल लूट कारित करने वाले अर्तराज्यीय गिरोह के अपचारी बालक सहित आरोपी गिरफ्तार
साइबर सेल टीम बालोद एवं थाना मंगचुवा की संयुक्त कार्रवाई
सूनसान इलाके में रैकी कर देते थे लूट की घटना को अंजाम,बालिकाओं को बनाते थे निशाना
तेलंगाना, महाराष्ट्र सहित कई जिलो में किये है लूट की वारदात।
बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद सदानंद कुमार के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर. पोर्ते के निर्देशन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक मनोज तिर्की के पर्यवेक्षण एवं साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर व थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग के नेतृत्व में लूट के मोबाईल व मोटरसायकल सहित 01 अपचारी बालक व 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मुखबीर से सूचना मिली कि थाना मंगचुवा के ग्राम कर्रेगांव में 02 आदमी चोरी का सामान बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे है। सूचना पर तत्काल सायबर सेल टीम बालोद व थाना मंगचुवा के स्टाफ के द्वारा अज्ञात आरोपियो को घेरा बंदी कर पकड़ा गया । पूछताछ करने पर 1 आरोपी अपना नाम महेश्वर उमरे पिता स्व पिग्या उमरे पता- ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव बताया और 01 विधि से संघर्षरत बालक है। दोनो के कब्जे से 1 नग मोटर सायकल और 08 नग मोबाईल फोन बरामद कर थाना मंगचुवा में केस दर्ज किया गया । आरोपी द्वारा बताया गया की दोनो एक और मित्र भरत कोसा पिता अनिल कोसा ग्राम बिचारपुर थाना चिल्हाटी जिला राजनांदगांव के साथ मिलकर जिला दुर्ग बालोद व तेंलगाना महाराष्ट्र में कई लूट की घटना को अंजाम दिये है। उक्त प्रकरण में आरोपी से पूछताछ जारी है अन्य कई मामले का पता लगाया जा रहा है।
इनकी रही भूमिका
उक्त प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी में साइबर सेल प्रभारी बालोद निरीक्षक रोहित मालेकर, थाना प्रभारी मंगचुवा दिलीप नाग, सउनि देवचंद मंडावी ,प्रधान आरक्षक भुनेष्वर मरकाम, आरक्षक विवेक शाही, आरक्षक विपिन कुमार गुप्ता ,आरक्षक पूरन प्रसाद देंवागन ,आरक्षक संदीप यादव की सराहनीय भूमिका रही है।
बालोद व अन्य जिले की ये बड़ी खबरें भी हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें