पीडब्ल्यूडी मंत्री और पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अध्यक्ष से मिली नगर पंचायत डौंडीलोहारा अध्यक्ष लोकेश्वरी गोपी साहू, नगर विकास को लेकर रखी ये मांगे?
2 जगहों पर पुलिया निर्माण से नगर के किसानों को मिलेगी सुविधाएं, बोली हमारे नगर की किसान भाई सुगमता से नाले के उस पार जा सकेंगे खेती किसानी करने
किसानों को होगी सहूलियत और आम नागरिकों को बनने के बाद मिलेगा यात्री प्रतीक्षालय का लाभ
बालोद/डौंडीलोहारा। ताम्रध्वज साहू पीडब्ल्यूडी मंत्री, और दलेश्वर साहू अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण एवं डोंगरगांव विधायक से लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने सौजन्य मुलाकात की और नगर विकास के लिए मुक्तिधाम के आगे और शिव घाट मंदिर नाला के आगे पुलिया निर्माण और नगर में यात्री प्रतीक्षालय एवं समुदायिक भवन की मांग रखी। लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने ताम्रध्वज साहू पीडब्ल्यूडी मंत्री से दुर्ग निवास में मुलाकात करते हुए रिसाली नगर निगम में और सभी निकाय क्षेत्र में जीत दर्ज करने के लिए बधाई दी। लोकेश्वरी गोपी साहू ने माननीय गृह एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री से मुलाकात करते हुए डौंडीलोहारा नगर के क्षेत्र अंतर्गत मुक्तिधाम के आगे पुलिया निर्माण और शिव नाला में टोला खार मे जाने के लिए पुलिया निर्माण की मांग की और दलेश्वर साहू पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण अध्यक्ष से मुलाकात करते हुए नगर में पांच स्थानों पर आम नागरिकों के लिए यात्री प्रतीक्षालय और समुदायिक भवन की मांग की गई। अध्यक्ष के मांग पर गंभीरता पूर्वक व सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए नए सत्र में पुलिया निर्माण और यात्री प्रतीक्षालय एवं समुदायिक भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने की सहमति दी गई। इस पर अध्यक्ष ने मंत्री का आभार व्यक्त किया। इस मुलाकात के दौरान वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद एवं सभापति अनीता साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष विकास लोढा और नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोपी साहू भी उपस्थित रहे।