Thu. Sep 19th, 2024

गारका में हुआ जिला स्तरीय संत शिरोमणि गुरु बाबा घासीदास जयंती समारोह

जिलाध्यक्ष संजय बारले के हाथों से जैतखाम पर चढ़ाया गया पालो

डौंडीलोहारा/ बालोद। जिला सतनामी समाज बालोद व ग्राम गारका के सामाजिक जनों के द्वारा जिला स्तरीय जयंती व सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था । उक्त कार्यक्रम में सतनामी समाज के गौरव ,पंथी जगत को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान दिलाने वाले , पंथी कला साधक अन्तर्राष्ट्रीय पंथी नर्तक पद्मश्री डाक्टर आर एस बारले का सम्मान जिला सतनामी समाज के द्वारा किया जाना था, साथ ही समाज के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाना था। लेकिन आकस्मिक अत्यधिक बारीश हो जाने के कारण कार्यक्रम की प्रस्तावित सम्मान समारोह को विलोपित कर सिर्फ गुरु घासीदास बाबा जी के द्वारा गड़ाये गये सत्य प्रतिक निशानी पर पालो चढ़ाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतनामी समाज के नारी शक्ति जिला पंचायत अध्यक्षा सोना देवी देशलहरा थी। अध्यक्षता संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय बघेल संयोजक प्रदेश सतनामी समाज छत्तीसगढ़ ,पवन जोशी प्रदेश कोर कमेटी सदस्य, संतोषी मंडावी सरपंच गारका, कविता गेन्डरे समाजसेवी ,असवन बारले संरक्षक व सांसद प्रतिनिधि , जीवन बंदे कोर कमेटी सदस्य ,संजय जोशी जिलाध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ , संदीप जोशी संभाग अध्यक्ष ,लक्ष्मी नारायण बघेल जिला प्रवक्ता , मोहन चतुर्वेदी जिलाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ , परशांत बघेल महासचिव युथ , धनेश बघेल ब्लाक अध्यक्ष लोहारा शशी बंजारे ब्लाक अध्यक्ष गुन्डरदेही , टुमन घृलर्वे , केवल चतुर्वेदी सहित सैकड़ों की तादाद में सामाजिक व ग्रामिण जन उपस्थित होकर बाबा के जयंती समारोह में शामिल होकर बाबा जी से आशीर्वाद प्राप्त किये । कार्यक्रम में शामिल सभी अतिथि जनों ने संगठित समाज बनाकर समाज को नयी दिशा देने व शिक्षा के क्षेत्र में विशेष ध्यान रखने के लिए बात रखी । मानवीय कुरीतियों को भूलकर गांव में भाईचारे के साथ मिलकर समाज की उत्थान के लिए काम करने कहा गया । मंच पर गारका के पटेल साहू ,पटेल समाज प्रमुख सहित अन्य समाज के प्रबुद्ध जनों की उपस्थिति भी रही ।कार्यक्रम में उद्घाटन उद्बोधन धनेश बघेल ब्लाक अध्यक्ष लोहारा , मंच संचालन जीवन बंदे व संजय जोशी ने किया व आभार एल एन बघेल ब्लाक महासचिव लोहारा ने किया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page