हाल तो ऐसा है जनाब-3 दिन से इस गांव के मोहल्ले में बंद है बिजली, ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नहीं हुआ सुधार, कर्मचारी आए, देख कर चले गए, अफसर भी अनजान
बालोद। बालोद जिले में छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिकायतों को लेकर कितनी गंभीरता दिखाई जाती है, इसका एक ताजा मामला सामने आया है। जहां सिकोसा क्षेत्र में आने वाले ग्राम मोहलाई के कछार पारा में लगातार तीसरे दिन से बिजली बंद है। ऐसा नहीं है कि विभाग यानी कंपनी के अफसरों व कर्मचारियों को इसकी खबर नहीं है। सबको खबर है, शिकायत हुई है। कर्मचारी देखने के लिए आए थे लेकिन बिना कुछ बनाए ही चले गए। हैरत तो तब है जब अधिकारी को भी यह कहा गया कि हम तो बना कर आ गए। लेकिन असल में बना कुछ नहीं है। लगातार तीन दिन से यहां के ग्रामीण लालटेन, चिमनी और दीए की रोशनी से गुजारा कर रहे हैं। एक ओर जहां लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। रात में सांप बिच्छू का खतरा है तो ऐसे में अंधेरे में रात गुजारना और भी दुष्कर हो रहा है। ग्रामीणों ने विद्युत वितरण कंपनी के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
ऑनलाइन शिकायत के बाद भी नहीं हुई सुनवाई
इस बिजली बंद होने की शिकायत बकायदा ग्रामीणों ने जागरूकता दिखाते हुए विद्युत वितरण कंपनी के ऑनलाइन साइट पर भी किया था। जिसमें उनका आवेदन भी सबमिट हुआ और इस आवेदन के आधार पर कर्मचारी जांच के लिए भी पहुंचे। पर बिना कुछ बनाए,सुधारे दूसरी जगह से फाल्ट है कह कर चले गए। पर शाम तक कुछ बना ही नहीं। शिकायतकर्ता मोनेश हिरवानी ने बताया कि कर्मचारी आये जरूर थे। स्थिति देखें कहने लगे कि पिरिद तरफ से कुछ समस्या है, वहां बनाने जा रहे हैं। लेकिन शाम तक उनकी बिजली बनी ही नहीं और तीसरे दिन भी हमें इसी तरह से गुजारा करना पड़ रहा है। मोबाइल चार्जिंग करने के लिए दूसरे मोहल्ले में जा रहे हैं। मोहल्ले के कछार पारा तांदुला नदी किनारे रहने वाले लोगों के घरों की बत्ती 3 दिन से गुल है।
इधर जेई कहने लगे हमने तो सुधार दिया है,,,,
हैरानी उस समय हुई जब सिकोसा के जेई का जवाब मिला कि हमने तो कर्मचारी भेजकर वहां बिजली चालू करवा दिया है। लेकिन हकीकत कुछ और थी। या यूं कहें कि अधिकारी भी लापरवाही दिखा रहे हैं। बिजली चालू हुई ही नहीं है और कागजों में ही रिपोर्ट बना दी गई है कि हम तो सुधार करके आ गए हैं। जेई हुमेन्द्र कुमार का कहना था कि हमने तो टीम भेजी थी। वहां सुधार हो गए हैं, बिजली चालू है। पर वास्तविकता क्या है तस्वीरों में दिख रही है। किसान रमेश, मोरध्वज, सोमेंद्र, सेवक राम ने बताया कि मंगलवार की रात 8 बजे से बिजली बंद है।