November 21, 2024

मोहला बीईओ व बीआरसी ने किया मिडलाइन आकलन का निरीक्षण

कक्षा 1 से 8 तक के बच्चो के स्तर की जांच के लिए हो रहा पूरे छत्तीसगढ़ में मिडलाइन आकलन

विभाग के अधिकारियों व सीएसी द्वारा किया जा रहा आकलन का सतत मॉनिटरिंग
मोहला । कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों के शैक्षिक स्तर को जांचने के लिए पूरे प्रदेश में इन दिनों मिडलाइन आकलन परीक्षा संचालित हो रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी हेतराम सोम के मार्गदर्शन में विभाग के सभी अधिकारियों, प्राचार्यो तथा संकुल शैक्षिक समन्वयको द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में संचालित आकलन परीक्षा का सतत निरीक्षण किया जा रहा है।

इस कड़ी में मोहला विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजेंद्र कुमार देवांगन एवं नूतन सिंह साहू शैक्षिक समन्वयक पेंदाकोड़ो के द्वारा संकुल केन्द्र पेंदाकोड़ो के प्राथमिक शाला हेरकुटुम्ब, लीमऊटोला, पेंदाकोड़ो, माध्यमिक शाला पेंदाकोड़ो, हाई स्कूल पेंदाकोड़ो, प्रा शा कोलाटोला, प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मजियापार तथा प्रा शा ठेलकादण्ड का औचक निरीक्षण किया गया। इसी तरह बीआरसी खोमलाल वर्मा ने चिलमटोला, कोहड़ापार, कोर्रामटोला, बांधपारा व मोहला के शालाओं का अवलोकन किया। ज्ञात हो कि शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूलों मे मिडलाइन आंकलन का कार्य चल रहा है। सहायक शिक्षको के हड़ताल वापसी के बाद अब बीईओ मोहला देवांगन शिक्षा को पुनः पटरी पर लाने की ओर काम रहे है। निरीक्षण के दौरान देवांगन ने हाई स्कूल पेंदाकोड़ो की प्रार्थना में सम्मिलित होकर बच्चो को सामान्य ज्ञान पर प्रश्न किया गया। प्रार्थना में प्रभारी प्राचार्य श्री नरेंद्र कुमार जंघेल को निर्धारित समय में शाला में उपस्थित होने के लिए सुझाव दिया तथा 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को कहानी के माध्यम से मोटिवेट करते हुए परीक्षा में अच्छा अंक प्राप्त करने के लिए पढ़ने का तरीका और समय बताया गया। कोलाटोला के बच्चों द्वारा अंग्रेजी विषय में चर्चा किया गया। बच्चों द्वारा उत्तर सुनकर खंड शिक्षा अधिकारी बच्चों को शाबासी प्रदान करते हुए शिक्षकों को नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए विशेष कालखंड लेने के लिए निर्देशित किया गया। पेंदाकोड़ो संकुल में अच्छी व्यवस्था के लिए मोहला बीईओ ने शिक्षको व संकुल समन्वयक नूतन साहू के प्रयासों की सराहना भी की । ठेलकादण्ड के बच्चों से चर्चा कर शिक्षकों को कड़ी मेहनत करने के लिए निर्देशित किया गया। ठेलकादण्ड में किचन गार्डन में पपीता एवं मुनगा के पेड़ देखकर शिक्षको की प्रशंसा की। विभाग में कसावट लाने के लिए मोहला के बीईओ, बीआरसी व सीएसी के टीम की प्रयासों का नोडल एपीसी सतीश ब्यौहरे ने सराहना की है।

You cannot copy content of this page