November 21, 2024

नए साल के जश्न पर नकेल- कलेक्टर ने जारी किया कोरोना के खतरे को देख स्थिति नियंत्रित करने नया आदेश, पढ़िए

बालोद। नए साल के जश्न में लोग कोरोना को ना करना भूल जाए इसलिए इस पर नकेल कसना भी जरूरी हो गया है। ऐसे में सरकार के निर्देशों पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने भी नया नई दिशा निर्देश जारी किया है। जिसका पालन जरूरी है। नए साल में लोग जश्न मनाएंगे लेकिन उन जश्न के स्थलों में भी ज्यादा भीड़ नहीं जुटा पाएंगे। पहले आदेश हुआ था कि 50% लोग इकट्ठा हो सकते हैं। लेकिन नए आदेश जारी कर एक तिहाई क्षमता तक व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति दी गई है। वहीं किसी सभा में 200 से अधिक लोगों की उपस्थिति के लिए आयोजन की अनुमति संबंधित एसडीएम से लेनी जरूरी है।

लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत कोरोना जांच करने के दिए निर्देश
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि जिले में कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम और संभावित तीसरी लहर से निपटने सभी आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करें। साथ ही लोगों को कोविड-19 अनुरूप व्यवहारों का पालन करने जागरूक करें। कोविड संबंधी व्यवहार जैसे मास्क, सेनेटाइजर के उपयोग सहित सोशल डिस्टेसिंग के नियम का कड़ाई से पालन हो। श्री महोबे आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित स्वास्थ्य विभाग की बैठक में निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान आयी कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए सभी जरूरी उपाय अभी से ही प्रारंभ कर दिए जाए। कोविड-19 संक्रमण का प्रसार के नियंत्रण हेतु जिले में सावधानी बरतना जरूरी है। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क का उपयोग करने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व अनावश्यक कार्यों से भीड़-भाड़ वाले जगहों में जाने से बचने जागरूक करें। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव हेतु शासन से कोरोना जांच हेतु प्राप्त लक्ष्य प्रतिदिन हासिल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में बाहर से आने वाले व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से कोरोना जांच किया जाए। उन्होंने बस स्टैंण्ड, रेल्वे स्टेशन एवं सभी स्वास्थ्य केन्द्रों में भी अनिवार्य रूप से कोरोना जांच करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कोरोना संक्रमित व्यक्ति के प्राथमिक संपर्क में आने वालों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी स्थान पर यदि कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होती है, तो उस स्थान पर कन्टेंनमेंट जोन घोषित किए जाने की भी तैयारी रखें। कलेक्टर ने कंट्रोल रूम को सक्रिय करने के निर्देश दिए। उन्होंने आक्सीजन प्लांट, वेन्टीलेटर सहित अन्य आवश्यक उपकरणों की स्थिति की जानकारी लीं। कलेक्टर ने 15 से 18 वर्ष के आयुवर्ग के कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु की जा रही तैयारी के संबध मंे चर्चा की और आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी. आर. पोर्तें, एडीएम श्री विनायक शर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री सुब्रत प्रधान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जे. पी. मेश्राम, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस. के. सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े

You cannot copy content of this page