November 21, 2024

छग के इस आश्रय स्थल में तृतीय लिंग समुदाय के लिए निःशुल्क अलग से हाॅल की व्यवस्था: तृतीय लिंग समुदाय ने की राज्य सरकार की प्रशंसा

रायपुर। दीन दयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के घटक शहरी आश्रयहीनों को सहायता अंतर्गत निर्मित आश्रय स्थल का तृतीय लिंग समुदाय द्वारा भ्रमण किया गया। समुदाय ने पाया कि आश्रय स्थल में तृतीय लिंग समुदाय के लिए शौचालय एवं स्नानागार युक्त अलग से हाॅल की व्यवस्था की गयी है एवं तृतीय लिंग समुदाय के लिए किराया निःशुल्क रखा गया है। इसे देखकर वे काफी खुश हुए। समुदाय के हित में कार्य करने वाली कंचन सेन्द्रे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नगरीय प्रशासन मंत्री ङा शिव कुमार ङहरिया, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर को धन्यवाद ज्ञापित किया है। कंचन ने बताया कि ये संभवतः प्रदेश का पहला आश्रय स्थल है जहां तृतीय लिंग समुदाय के लिए सर्व सुविधायुक्त एवं सुरक्षित हाल की व्यवस्था की गयी है। जहां एक ओर तृतीय लिंग समुदाय को समाज में निम्न दृष्टि से देखा जाता है वहीं दूसरी ओर कुम्हारी नगर पालिका परिषद का ये कदम स्वागत योग्य है ।

You cannot copy content of this page