ऑनलाइन योगा क्लास को 7 माह पूरे हुए, बालोद जिले में चल रहा अनूठा प्रयास
बालोद। पतंजलि योग समिति जिला बालोद के सानिध्य में चल रहे ऑनलाइन योग क्लास का सातवां माह पूर्ण होने के सु
अवसर पर युवा भारत के राज्य प्रभारी जयंत भारती को मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया था। इस अवसर पर उन्होंने विचार व्यक्त करते कहा कि बालोद जिले में ऑनलाइन योग क्लास पूरे राज्य में बहुत ही सराहनीय तरीके से चल रहा है । उन्होंने कहा कि अब कोरोना का प्रकोप कम होते जा रहा हैं। अतः ऑनलाइन के साथ ही अब ऑफलाइन की ओर भी हमें ध्यान देना होगा।पूर्व की भांति सभी ग्राम स्तर तक योग को बढ़ावा देने योग शिविर चालू करने हेतु मुहिम चलाना होगा। ताकि ग्रामीण स्तर के लोगों को योग से जुड़ सकें और स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा इस सराहनीय कृत कार्य पर ऑनलाइन योगाचार्य एवं य क्षेत्रवासियों को ऑनलाइन योग के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। इसमें बालोद जिले के अलावा अन्य जिला दुर्ग भिलाई ,धमतरी,कांकेर वासियो योग का लाभ ले रहे हैं। जिसमें बच्चे और जवान सभी निरंतर योग कर रहे है। निरंतर योग घर घर योग ,व्यस्त रहें मस्त रहें ,योग करेंगे रोज करेंगे, उद्देश्य के साथ ऑनलाइन पर विशेष भूमिका निभाने वाले योगाचार्य मुकेश आरदा भारत स्वाभिमान न्यास जिला प्रभारी बालोद,कमल कांत साहू सोशल मीडिया जिला प्रभारी बालोद ,सह मीडिया प्रभारी तीरथ अटल एवम पूरन साहू ,भूपेंद्र धनकर योग प्रचारक जिला बालोद,पीलू राम साहू योग शिक्षक,गैंद सिंह देशमुख युवा भारत के जिला प्रभारी ,संतोष देवांगन भारत स्वाभिमान न्यास कोषाध्यक्ष जिला बालोद ,भूषण देशमुख कठिन योग शिक्षक,उमेश साहू,अरुण साहू, रजक, गुमान साहू ,नवीन साहू ,नीता साहू ,मोना साहू ,पूर्वी अटल, लतिका अटल ,दांशु अटल ,हिमांशु अटल ,कुलेश्वरी साहू,पायल साहू ,कान्हा साहू,एवं सिरपुर के समस्त बच्चे लाभ ले रहे हैं। योग का प्रचार घर घर योग नियमित योग के उद्देश्य लेकर जन समुदाय तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। ब्लड प्रेशर ,शुगर ,मोटापा ,सर्वाइकल, कमर दर्द ,गैस ,साइटिका आदि असाध्य रोगों में लाभ मिल रहा है।