जिस थाने में एसपी ने बिताई रात…..उसी थाने के इलाके में मिला लाल बैनर…..

धमतरी। जिले के वनांचल इलाके में नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी का संकेत दिया है। धमतरी के मेचका थाना क्षेत्र अंतर्गत लीलाज नदी के पास लाल बैनर मिला है। बैनर में नक्सली कामरेड दीपक महेश लोकेश सहित मर्दनटोला के जंगल में लड़ते हुए जान कुर्बान करने वाले वीर यौद्धाओ को क्रांतिकारी जोहार लिखा है,और शहीदो के स्मृति में 27 नवंबर को बंद का आह्वान किया है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि सुबह सुबह सूचना मिली कि लीलाज नदी के पास पेड़ में लाल बैनर लटका हुआ है और बैनर ,पोस्टर निकाल लिया गया है। फिलहाल इलाके में सर्चिंग बढ़ा दिया गया है। पोस्टर नक्सलियों ने लगाया या फिर किसी शरारती तत्व ने ये काम किया है। पुलिस इस पर जांच कर रही है। आपको बता दे कि बैनर के पहली रात मेचका थाना में जवानों के साथ एसपी प्रफुल्ल सिंह ठाकुर ने रात बिताई थी और थाने के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सवेंदनशील इलाको के थाना क्षेत्रों का निरीक्षण भी किया था।

ये खबरें भी पढ़ें

You cannot copy content of this page