शत-प्रतिशत नवोदय प्रवेश परीक्षा के नामांकन कराने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिया निर्देश
बालोद। जोन स्तरीय पांच संकुलों के प्राथमिक/माध्यमिक प्रधान पाठकों का आवश्यक बैठक दुधली में आयोजित किया गया।जिसमें दुधली,कोबा,खैरा,बड़गांव और भरदा संकुल के प्रधान पाठकों को प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एन.के.यादव डौंडीलोहारा ने कक्षा 6वीं और कक्षा 9 वीं के प्रवेश परीक्षा में शत-प्रतिशत पंजीयन हेतु निर्देशित किया साथ ही साथ कोरोनो काल मे हुए बच्चों के पढ़ाई नुकसान के भरपाई हेतु विशेष कार्ययोजना बनाकर अध्यापन, शाला विकास कार्ययोजना, शिक्षकों की नियमित समय पर उपस्थिति,डेली डायरी लेखन करने के निर्देशन के साथ विभिन्न अकादमिक मुद्दों पर आवश्यक चर्चा किया गया।इस बैठक में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री खरे ,दुधली संकुल प्रभारी श्रीमती डी.एन.यादव मेडम एवं भरदा,कोबा,खैरा के प्राचार्य उपस्थित रहे।