बालोद। राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस का जिला स्तरीय प्रोजेक्ट का प्रस्तुति आनलाइन मोड पर हुआ। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्र समुदाय के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाकर वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करना तथा विज्ञान और तकनीकी विषयों में रूचि उत्पन्न करना है। जिससे वे विज्ञान विषयों के साथ उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित हो सके और राष्ट्र निर्माण में सहभागिता प्रदान कर सके। साथ ही स्थानीय स्तर पर अनुभव की गयी समस्याओं को हल करने की क्षमता का विकास करना है। इस कार्यक्रम में बालोद जिला के विभिन्न विकासखण्डों से वरिष्ठ वर्ग में 16 प्रतिभागी और कनिष्ठ वर्ग में 05 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय बाल विज्ञान के इस जिला स्तरीय आयोजन के वरिष्ठ वर्ग में कु. निशा शास. आदर्श कन्या उ.मा.वि. बालोद की छात्रा ने प्रथम, कु डाली गुप्ता देवरी विद्यालय ने द्वितीय तथा कु हिमांशी छेड़िया विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कनिष्ठ वर्ग में कु. आकांक्षा देवांगन कन्या विद्यालय बालोद तथा तृप्ति नागे भेड़िया नवागांव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ये छात्राये राज्य स्तरीय आयोजन में जिला का प्रतिनिधीत्व करेगी। इस आयोजन में कन्या शाला के प्राचार्य अरूण कुमार साहू, जिला समन्वयक नरेश गौतम, जिला शैक्षिक समन्वयक भूपेश्वर नाथ योगी व निर्णायक के रूप में व्याख्याता लोचन देशमुख, षडेन्द्र देशमुख तथा कादंबिनी यादव उपस्थित रहे।