26/11 की मनहूस यादों ने झकझोरा, शहीदों को दी श्रद्धांजलि
डौंडीलोहारा। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम भीमकन्हार में चलाए जा रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चौथे दिन शुक्रवार को डॉ लीना साहू जिला संगठन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला बालोद का आगमन हुआ। डॉ लीना साहू ने सर्वप्रथम शिविर का निरीक्षण किया हुआ समस्त पदाधिकारियों से शिविर की दिनचर्या के बारे में चर्चा किया साथ ही समस्त पदाधिकारियों का कार्यक्रम अधिकारियों व महाविद्यालय के प्राचार्य के साथ समस्त शिविरार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए शिविर में सबके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लिया। साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार शासकीय महाविद्यालय डौंडीलोहारा के स्वयंसेवकों द्वारा 26/11 को शहीद हुए देश के वीर जवानों को ग्राम भीमकन्हार के स्तंभ चौक में समस्त स्वयंसेवक वरिष्ठ स्वयंसेवक महाविद्यालय के अतिथि व्याख्याता राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी वह समस्त ग्राम वासियों की उपस्थिति में देश के वीर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पण कर शहादत दिवस मनाया गया। शहादत दिवस पर अतिथि व्याख्याता देवानंद वर्मा सर ( राजनीति विभाग) ने शहीद जवानों की शहादत को नमन करते हुए उद्बोधन प्रेषित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में गांव के सरपंच व पंचायत स्टाफ के साथ ग्राम भीमकान्हर के महिला कमांडो के बहनों व वरिष्ठ स्वयंसेवक धनेश्वर सिंह, सुरेंद्र कोरटिया परमानंद पिस्दा , टिकेश्वरी, योगेश्वर ठाकुर, भगवती साहू, ईशा , हेमलता, किरण, वर्षा ,रमा,किशन,धिरजदास, देवाशीष, भोजनरायण, मनोज, व महाविद्यालय स्टाफ डॉक्टर श्रद्धा साहू, किरण चंद्राकर काजल तिवारी जीतू वर्मा कृष्ण राम भुआर्य व समस्त स्वयंसेवक और समस्त ग्राम वासियों का पूर्ण सहयोग प्रदान हुआ।