मास्टर माइंड मौसी – अपने ही भतीजा का हत्या कराने वाली मौसी सहित षड्यंत्र में शामिल देवर व दोस्त गिरफ्तार , भतीजा द्वारा आए दिन पैसे की मांग को लेकर मारपीट से तंग आकर घटना को दिया अंजाम

आरोपियों द्वारा मृतक को शराब पिलाकर मोटरसाइकिल से ले जाकर पहले मारपीट कर पानी मे डुबाये, पहचान छुपाने कपड़े को निकालकर दूर फेंक दिए, फिर रेल पटरी के लोहा में सिर को पटक पटक कर हत्या कर दुर्घटना का रूप देने शव को रेलवे ट्रैक में लिटा दिए

घटना की सूचना के 06 घण्टे के भीतर ही पूरे मामले का हुआ खुलासा, घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल अन्य महत्वपूर्ण भौतिक साक्ष्य को किया गया जप्त

बलौदा बाजार/भांठापारा| पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला द्वारा जिले में घटित गम्भीर अपराधों में त्वरित कार्यवाही कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए है जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीतांबर पटेल एवम अनुविभागीय पुलिस अधिकारी भाटापारा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रोशन राजपूत थाना भाटापारा ग्रामीण, द्वारा मृतक मोहित कुमार कोसले पिता स्वर्गी गंगाराम उम्र 25 वर्ष निवासी सदर वार्ड भाटापारा के ब्लाइंड मर्डर के आरोपी धीरज यादव निवासी खमरिया बासुदेव उर्फ बासु कुर्रे निवासी सदर वार्ड भाटापारा एवं , आरोपिया लक्ष्मी घृतलहरे निवासी सदर वार्ड भाटापारा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 10.10.2021 को ग्राम खमरिया मिरगी के मध्य रेलवे पटरी में अज्ञात व्यक्ति की शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच पंचनामा किया गया. उक्त अज्ञात मृतक पुरुष की पहचान मोहित कोसले सीता गंगाराम कोसले उम्र 25 वर्ष निवासी सदर वार्ड भाटापारा के रूप में होने ,घटना स्थल एवं शव निरीक्षण, पर उक्त मृतक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करने की आशंका होने पर पीएम कर्ता डॉक्टर से मृतक का शार्ट पीएम प्राप्त किया गया. डॉक्टर द्वारा मृतक की मृत्यु मानव वध प्रकृति का होना लेख करने पर अज्ञात आरोपी , के विरुद्ध अपराध क्रमांक 497/2021 धारा 302 भादवी कायम कर विवेचना में लिया गया. अज्ञात आरोपी की पतासाजी दौरान घटनास्थल से करीब 2 किलोमीटर दूर एक मोटरसाइकिल जिसके सीट कवर, टंकी कवर में कीचड़ मिट्टी लगा हुआ , लावारिस हालत में मिलने पर उक्त मोटरसाइकिल को ग्राम खमरिया के धीरज यादव का होने के संबंध में जानकारी मिलने पर धीरज यदु को ग्राम अर्जुनी शराब भट्टी से उसके साथी वासु कुर्रे के साथ पकड़ा गया. जिसे अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार करते हुए बताया कि मृतक मोहित कोसले शराब पीने का आदी था,वह आए दिन शराब पीकर अपनी मौसी श्रीमती लक्ष्मी घृतलहरे को मारपीट कर प्रताड़ित करता था. जिसे रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाकर लक्ष्मी घृतलहरें के कहे अनुसार दिनांक 09.10 .2021 के रात्रि करीब 1:00 बजे मृतक को शराब पीने के बहाने मोटरसाइकिल में बिठाकर ग्राम खमरिया मिर्गी के मध्य रेलवे ट्रैक के पास ले जाकर मारपीट कर पास के गड्ढे में डूबा डूबा कर अधमरा, कर रेलवे ट्रैक में ले जाकर रेलवे पटरी में सर को पटक-पटक कर हत्या करना, प्रकरण में घटनास्थल एवं अभियुक्त गणों से सुसंगत साक्ष्य जप्त कर अपराध सबूत पाए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया.

ये खबरें भी देखें हेडिंग पर क्लिक कर ,,,,,

You cannot copy content of this page